ETV Bharat / state

सूरजपुर: ठंड से घर में दुबके लोग, पालिका से सड़कों पर अलाव की व्यवस्था की मांग

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:03 PM IST

सूरजपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार तापमान गिर रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

cold in surajpur
बढ़ती ठंड

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

ठंड से घर में दुबके लोग

दरअसल 12 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिख रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

अलाव की मांग

हर साल ठंड के मौसम में जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस साल नगर पालिका ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है. नगर पालिका सूरजपुर के सीएमओ दीपक एक्का मे जल्द ही ठंड के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने की बात कही है.

पढ़ें: पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लोग ले रहे चाय और अलाव का सहारा

हर साल सूरजपुर में अक्टूबर, नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगती था, लेकिन इस साल बदले मौसम के मिजाज के कारण ठंड सने देरी से दस्तक दी है. प्रदेश में पीछले 1 हफते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अलर्ट होने का दावा किया है. वहीं ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्रों में ठंड को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी नजर नहीं आ रही

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

  • मौसम भवन नई दिल्ली से मिली सूचना के मुताबिक दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
  • प्रदेश में अधिकतम तापमान इन 3 महीनों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
  • शुष्क हवा आने के कारण मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है.
  • अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
  • प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ तापमान गिरने की संभावना है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोहरे और ठंड का बढ़ा प्रकोप, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर28°C9°C
बिलासपुर24°C10°C
दुर्ग25°C10°C
अंबिकापुर21°C7°C
कोरबा25°C11°C
बस्तर27°C11°C
रायगढ़26°C10°C
बलौदाबाजार25°C9°C
राजनांदगांव26°C10°C
जशपुर22°C8°C
धमतरी26°C9°C
महासमुंद26°C10°C

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

ठंड से घर में दुबके लोग

दरअसल 12 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिख रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

अलाव की मांग

हर साल ठंड के मौसम में जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस साल नगर पालिका ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है. नगर पालिका सूरजपुर के सीएमओ दीपक एक्का मे जल्द ही ठंड के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने की बात कही है.

पढ़ें: पेंड्रा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लोग ले रहे चाय और अलाव का सहारा

हर साल सूरजपुर में अक्टूबर, नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगती था, लेकिन इस साल बदले मौसम के मिजाज के कारण ठंड सने देरी से दस्तक दी है. प्रदेश में पीछले 1 हफते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अलर्ट होने का दावा किया है. वहीं ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्रों में ठंड को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी नजर नहीं आ रही

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

  • मौसम भवन नई दिल्ली से मिली सूचना के मुताबिक दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
  • प्रदेश में अधिकतम तापमान इन 3 महीनों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
  • शुष्क हवा आने के कारण मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है.
  • अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
  • प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ तापमान गिरने की संभावना है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोहरे और ठंड का बढ़ा प्रकोप, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर28°C9°C
बिलासपुर24°C10°C
दुर्ग25°C10°C
अंबिकापुर21°C7°C
कोरबा25°C11°C
बस्तर27°C11°C
रायगढ़26°C10°C
बलौदाबाजार25°C9°C
राजनांदगांव26°C10°C
जशपुर22°C8°C
धमतरी26°C9°C
महासमुंद26°C10°C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.