सूरजपुर : विश्रामपुर पुलिस ने नशे से मुक्ति के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई. पुलिस ने नशे के दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी. पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
जागरूकता अभियान में भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नशे के कारण घर टूटता है. नशे के कारण लोग आपराधिक कृत्य जैसी घटना को अंजाम देते हैं. उन्होंने गांव के लोगों और महिलाओं से कहा कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में भरपूर सहयोग दें. गांव-मोहल्ले में नशे में संलिप्त लोगों के जानकारी पुलिस को दें, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.
बिलासपुर: महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
नशा मुक्ति रैली
चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि नशा जीवन के लिए घातक है. नशे से बचें और इससे दूर रहें. जागरूकता अभियान में साइबर ठगी से जुड़ी जानकारी दी गई. लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा गया. कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने पूरे गांव में नशा मुक्ति रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया.