ETV Bharat / state

अवैध संबंध के चक्कर में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट - Wife kills husband

Surajpur Murder Case सूरजपुर में अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

Surajpur Murder Case
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:46 PM IST

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

सूरजपुर: जिले के पुलिस ने सूरजपुर के नमदगिरी गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पोश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीते बुधवार को सूरजपुर के नमदगिरी गांव में एक खेत पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की. युवक के परिजन लगातार हत्या के आशंका व्यक्त कर रहे थे.

अवैध संबंध में पति की हत्या: पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक सुनील देवांगन की पत्नी का गांव के ही राजकुमार के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसका पता मृतक को चल गया था. इसको लेकर मृतक अपनी पत्नी को आरोपी से मिलने और उसको घर पर बुलाने से मना करता था. इस वहज से आये दिन सुनील और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. जिससे परेशान होकर मृतक की पत्नी और राजकुमार ने मृतक की सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: सूरजपुर एएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि, दोनों शातिर आरोपियों ने मंगलवार की रात घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, "मृतक को शक ना हो, इसके लिए पत्नी ने सज धज कर अच्छे खाने के साथ मृतक सुनील का स्वागत किया. सुनील को शायद लगा कि उसके समझाने से उसकी पत्नी का मन बदल गया. लेकिन सुनील को यह नहीं पता था कि पत्नी ने उसके ही मौत के लिए साजिश रची है. जब सुनील खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था, उसी रात उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाया और दोनों ने सोते समय ही सुनील की गला दबाकर हत्या कर दिया. घटना के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने सुनील की लाश को बिस्तर से उठाकर खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए."

दोनों आरोपी पुलिस को भेजा जेल: बहरहाल, पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

बलरामपुर में महिला की गला काटकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहला नंबर पर कौन
भिलाई में गैंगस्टर तपन सरकार की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी !

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

सूरजपुर: जिले के पुलिस ने सूरजपुर के नमदगिरी गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पोश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीते बुधवार को सूरजपुर के नमदगिरी गांव में एक खेत पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की. युवक के परिजन लगातार हत्या के आशंका व्यक्त कर रहे थे.

अवैध संबंध में पति की हत्या: पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक सुनील देवांगन की पत्नी का गांव के ही राजकुमार के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसका पता मृतक को चल गया था. इसको लेकर मृतक अपनी पत्नी को आरोपी से मिलने और उसको घर पर बुलाने से मना करता था. इस वहज से आये दिन सुनील और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. जिससे परेशान होकर मृतक की पत्नी और राजकुमार ने मृतक की सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: सूरजपुर एएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि, दोनों शातिर आरोपियों ने मंगलवार की रात घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, "मृतक को शक ना हो, इसके लिए पत्नी ने सज धज कर अच्छे खाने के साथ मृतक सुनील का स्वागत किया. सुनील को शायद लगा कि उसके समझाने से उसकी पत्नी का मन बदल गया. लेकिन सुनील को यह नहीं पता था कि पत्नी ने उसके ही मौत के लिए साजिश रची है. जब सुनील खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था, उसी रात उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाया और दोनों ने सोते समय ही सुनील की गला दबाकर हत्या कर दिया. घटना के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने सुनील की लाश को बिस्तर से उठाकर खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए."

दोनों आरोपी पुलिस को भेजा जेल: बहरहाल, पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

बलरामपुर में महिला की गला काटकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहला नंबर पर कौन
भिलाई में गैंगस्टर तपन सरकार की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी !
Last Updated : Jan 4, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.