सूरजपुर: जिले में 2 मई से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. पुराने अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. टीकाकरण अभियान की शुरुआत में अंत्योदय हितग्राहियों को वैक्सीन लगायी गई. अभियान की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने की.
नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस सिंह, तहसीलदार नंद पांडेय, टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय मरकाम, पार्षद संजय डोसी, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, शक्ति ठाकुर समेत मेडिकल टीम मौजूद थी. अंत्योदय हितग्राहियों को टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन के बाद सभी हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया गया. टीकाकरण के पहले दिन 50 हितग्राहियों को टीके का पहला डोज लगाया गया.
IMPACT: सूरजपुर कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई
पुराने अस्पताल को आयुर्वेदिक उपचार और थैरेपी सेंटर के रूप में तैयार किया गया है, लेकिन अभी शुरू नहीं हो पाया है. अस्पताल का उपयोग वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में करने का प्रस्ताव नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल ने सीएम और कलेक्टर को दिया था.
अस्पताल में स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई
जिला कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए प्रशासन ने यहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई है.अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को देखते हुए प्रशासन ने दो डॉक्टरों की जगह चार डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई है. साथ हॉस्पिटल में दो नर्सिंग स्टाफ की जगह अब चार नर्सिंग स्टाफ रहेंगे. अस्पताल में प्यून और स्वीपर की भी संख्या बढ़ा दी गई है. जहां पहले कुल 8 कर्मचारी थे. अब 20 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.