सूरजपुर : मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने तकनीकी टीम के साथ कवर्धा और पंडरिया के शक्कर कारखानों का जायजा लिया. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर उन्होंने वहां उन्नत किस्म के गन्ने की खेती और तरीकों के साथ प्रबन्धन को करीब से समझा. गन्ने की खेती से ज्यादा फायदा हो सके इसलिए वहां से उन्नत बीज लाने की तैयारी भी की जा रही है. किसानों और कारखाने के विकास के लिए नई योजनाओं से संबंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी.
सूरजपुर: शक्कर कारखाने में तौल से संतुष्ट हैं किसान
पैदावार बढ़ाने पर जोर
विद्यासागर सिंह आयाम ने बताया कि उत्तम किस्म के बीज यहां लाये जाएंगे ताकि किसानों को वितरित कर उनकी पैदावार बढ़ाई जा सके. इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही कारखाना को भी फायदा होगा. कारखानों के भ्रमण के बाद उन्होंने नई योजनाओं से सम्बंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी. केरता शुगर फैक्ट्री में अन्य सह-उत्पाद बगास के निपटारे के साथ अतिरिक्त आय के लिए को-जनरेशन पॉवर प्लांट की स्थापना की रूपरेखा बनाई गई. केरता में प्लांट की स्थापना की लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी.
तैयार की गई रणनीति
अगले पेराई सत्र में गन्ना उत्पादन से लेकर उसके कारखाना तक पहुंचने तक के लिए सशक्त प्रबंधन के लिए रणनीति तैयारी की गई. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसे लेकर प्रयास का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होनें को-जनरेशन पॉवर प्लांट पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया. अध्यक्ष विद्यासागर सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि जल्द तैयार होने वाली गन्ने की किस्मों पर बारीकी से ध्यान दिया गया. कवर्धा क्षेत्र में लगाई जाने वाली अच्छी किस्म 085 को केरता शक्कर कारखाना क्षेत्र में लगाए जाने के लिए रूपरेखा लगभग तय कर ली गई है.