ETV Bharat / state

केरता शक्कर कारखाने के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम - Kerta sugar factory surajpur

सूरजपुर के मां महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने तकनीकी टीम के साथ अन्य जिलों के शक्कर कारखानों का जायजा लिया. किसानों और कारखाने के विकास के लिए नई योजनाओं से संबंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी.

surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
टीम ने कारखाने का किया भ्रमण
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:39 PM IST

सूरजपुर : मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने तकनीकी टीम के साथ कवर्धा और पंडरिया के शक्कर कारखानों का जायजा लिया. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर उन्होंने वहां उन्नत किस्म के गन्ने की खेती और तरीकों के साथ प्रबन्धन को करीब से समझा. गन्ने की खेती से ज्यादा फायदा हो सके इसलिए वहां से उन्नत बीज लाने की तैयारी भी की जा रही है. किसानों और कारखाने के विकास के लिए नई योजनाओं से संबंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी.

surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
टीम ने कारखाने का किया भ्रमण
मां महामाया शक्कर कारखना केरता में संचालक मंडल के गठन के बाद कई प्रयास किये जा रहे हैं. शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह आयाम, उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने पिछले दो दिनों में प्रदेश के पंडरिया और कवर्धा शक्कर कारखाना का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों कारखाना में गन्ने का उत्पादन, कटाई और कारखाना तक लाने के प्रबंधन के साथ कारखाना के अन्य पहलू की जानकारी ली. इस दौरान संयुक्त पंजीयक डीटी टावरी सहित दोनों कारखाना के प्रबंध संचालक भूपेंद्र कुमार ठाकुर, सतीश पाटले भी मौजूद रहे. शक्कर उत्पादन के दौरान प्रोसेस के तरीके, अन्य सह-उत्पाद से मुनाफा की संभावना पर चर्चा हुई. कारखाना में अतिरिक्त आय के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद के उत्पादन पर भी चर्चा हुई.
surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
मंत्री टेकाम ने कारखाने का लिया जायजा

सूरजपुर: शक्कर कारखाने में तौल से संतुष्ट हैं किसान

पैदावार बढ़ाने पर जोर

विद्यासागर सिंह आयाम ने बताया कि उत्तम किस्म के बीज यहां लाये जाएंगे ताकि किसानों को वितरित कर उनकी पैदावार बढ़ाई जा सके. इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही कारखाना को भी फायदा होगा. कारखानों के भ्रमण के बाद उन्होंने नई योजनाओं से सम्बंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी. केरता शुगर फैक्ट्री में अन्य सह-उत्पाद बगास के निपटारे के साथ अतिरिक्त आय के लिए को-जनरेशन पॉवर प्लांट की स्थापना की रूपरेखा बनाई गई. केरता में प्लांट की स्थापना की लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी.

surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
मंत्री टेकाम ने कारखाने का लिया जायजा

तैयार की गई रणनीति

अगले पेराई सत्र में गन्ना उत्पादन से लेकर उसके कारखाना तक पहुंचने तक के लिए सशक्त प्रबंधन के लिए रणनीति तैयारी की गई. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसे लेकर प्रयास का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होनें को-जनरेशन पॉवर प्लांट पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया. अध्यक्ष विद्यासागर सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि जल्द तैयार होने वाली गन्ने की किस्मों पर बारीकी से ध्यान दिया गया. कवर्धा क्षेत्र में लगाई जाने वाली अच्छी किस्म 085 को केरता शक्कर कारखाना क्षेत्र में लगाए जाने के लिए रूपरेखा लगभग तय कर ली गई है.

सूरजपुर : मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने तकनीकी टीम के साथ कवर्धा और पंडरिया के शक्कर कारखानों का जायजा लिया. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्देश पर उन्होंने वहां उन्नत किस्म के गन्ने की खेती और तरीकों के साथ प्रबन्धन को करीब से समझा. गन्ने की खेती से ज्यादा फायदा हो सके इसलिए वहां से उन्नत बीज लाने की तैयारी भी की जा रही है. किसानों और कारखाने के विकास के लिए नई योजनाओं से संबंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी.

surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
टीम ने कारखाने का किया भ्रमण
मां महामाया शक्कर कारखना केरता में संचालक मंडल के गठन के बाद कई प्रयास किये जा रहे हैं. शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह आयाम, उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने पिछले दो दिनों में प्रदेश के पंडरिया और कवर्धा शक्कर कारखाना का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों कारखाना में गन्ने का उत्पादन, कटाई और कारखाना तक लाने के प्रबंधन के साथ कारखाना के अन्य पहलू की जानकारी ली. इस दौरान संयुक्त पंजीयक डीटी टावरी सहित दोनों कारखाना के प्रबंध संचालक भूपेंद्र कुमार ठाकुर, सतीश पाटले भी मौजूद रहे. शक्कर उत्पादन के दौरान प्रोसेस के तरीके, अन्य सह-उत्पाद से मुनाफा की संभावना पर चर्चा हुई. कारखाना में अतिरिक्त आय के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद के उत्पादन पर भी चर्चा हुई.
surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
मंत्री टेकाम ने कारखाने का लिया जायजा

सूरजपुर: शक्कर कारखाने में तौल से संतुष्ट हैं किसान

पैदावार बढ़ाने पर जोर

विद्यासागर सिंह आयाम ने बताया कि उत्तम किस्म के बीज यहां लाये जाएंगे ताकि किसानों को वितरित कर उनकी पैदावार बढ़ाई जा सके. इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही कारखाना को भी फायदा होगा. कारखानों के भ्रमण के बाद उन्होंने नई योजनाओं से सम्बंधित कार्ययोजना सहकारिता मंत्री को सौंपी. केरता शुगर फैक्ट्री में अन्य सह-उत्पाद बगास के निपटारे के साथ अतिरिक्त आय के लिए को-जनरेशन पॉवर प्लांट की स्थापना की रूपरेखा बनाई गई. केरता में प्लांट की स्थापना की लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी.

surajpur Kerta sugar factory team visited other factories
मंत्री टेकाम ने कारखाने का लिया जायजा

तैयार की गई रणनीति

अगले पेराई सत्र में गन्ना उत्पादन से लेकर उसके कारखाना तक पहुंचने तक के लिए सशक्त प्रबंधन के लिए रणनीति तैयारी की गई. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसे लेकर प्रयास का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होनें को-जनरेशन पॉवर प्लांट पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया. अध्यक्ष विद्यासागर सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि जल्द तैयार होने वाली गन्ने की किस्मों पर बारीकी से ध्यान दिया गया. कवर्धा क्षेत्र में लगाई जाने वाली अच्छी किस्म 085 को केरता शक्कर कारखाना क्षेत्र में लगाए जाने के लिए रूपरेखा लगभग तय कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.