ETV Bharat / state

टिड्डी दल से फसल को बचाने प्रशासन अलर्ट, कृषि विभाग ने बढ़ाई चौकसी - टिड्डी दल को लेकर सूरजपुर जिला प्रशासन अलर्ट

कई राज्यों में उत्पात मचाने वाला टिड्डी दल कोरिया जिले तक पहुंच गया है और किसानों के फसल को बर्बाद कर रहा है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगर सूरजपुर में टिड्डी दल ने हमला किया तो वर्तमान सीजन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.

Locusts terror
टिड्डियों का आतंक
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:27 PM IST

सूरजपुर: देश के कई राज्यों में फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाला टिड्डी दल कोरिया जिले तक पहुंच गया है और किसानों के कई एकड़ फसलों को बर्बाद कर रहा है. वहीं सूरजपुर के कृषि संचालक ने टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगर सूरजपुर में टिड्डी दल ने हमला किया, तो वर्तमान सीजन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है. टिड्डी दल ने कई राज्यों में बड़े रकबे की खेती को चौपट कर किसानों को तगड़ा झटका दिया गया है.

टिड्डी दल से फसल को बचाने प्रशासन अलर्ट

कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि कोरोना संकट की घड़ी में टिड्डी दल से निपटना भी बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. हालांकि कृषि विभाग ने जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर रखी है. कीटनाशक दवाइयों का भरपूर स्टॉक है. उन्होंने बताया कि पूरी मुस्तैदी से कृषी विभाग जिला प्रशासन के निर्देश पर निगरानी रखे हुए है. उन्होंने आगे बताया कि जिले के बिहारपुर में टिड्डी दल देखें जाने की जो सूचना उन्हें मिली थी वह सही नहीं थी. जिले में फिलहाल टिड्डी दल का कोई प्रकोप नहीं है.

पढ़ें: कोरिया में लगभग खत्म हो चुका है टिड्डियों का दल: प्रशासन

बता दें कि मध्यप्रदेश की सीमा सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले से लगी हुई है. केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से टिड्डी दल के छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की आशंका जताई है. ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में इसका असर देखा जा सकता है.

सूरजपुर: देश के कई राज्यों में फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाला टिड्डी दल कोरिया जिले तक पहुंच गया है और किसानों के कई एकड़ फसलों को बर्बाद कर रहा है. वहीं सूरजपुर के कृषि संचालक ने टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगर सूरजपुर में टिड्डी दल ने हमला किया, तो वर्तमान सीजन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है. टिड्डी दल ने कई राज्यों में बड़े रकबे की खेती को चौपट कर किसानों को तगड़ा झटका दिया गया है.

टिड्डी दल से फसल को बचाने प्रशासन अलर्ट

कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि कोरोना संकट की घड़ी में टिड्डी दल से निपटना भी बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. हालांकि कृषि विभाग ने जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर रखी है. कीटनाशक दवाइयों का भरपूर स्टॉक है. उन्होंने बताया कि पूरी मुस्तैदी से कृषी विभाग जिला प्रशासन के निर्देश पर निगरानी रखे हुए है. उन्होंने आगे बताया कि जिले के बिहारपुर में टिड्डी दल देखें जाने की जो सूचना उन्हें मिली थी वह सही नहीं थी. जिले में फिलहाल टिड्डी दल का कोई प्रकोप नहीं है.

पढ़ें: कोरिया में लगभग खत्म हो चुका है टिड्डियों का दल: प्रशासन

बता दें कि मध्यप्रदेश की सीमा सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले से लगी हुई है. केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से टिड्डी दल के छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की आशंका जताई है. ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में इसका असर देखा जा सकता है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.