सूरजपुर: लॉकडाउन में फंसे हुए सूरजपुर जिले के प्रवासी श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात की. साथ ही उनके रहने-खाने की व्यव्स्था का जायजा भी लिया.
बातचीत में उन्होंने श्रमिकों से हालचाल जाना और आवश्यक वस्तुओं के संबंध में जानकारी भी ली. उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया कि आपके पीछे आपके परिवार का ख्याल रखा जाएगा. आप जहां हैं वहीं रहे और लॉकडाउन का पालन करें.
बातचीत के दौरान यह पता चला कि सूरजपुर जिले के 482 लोग छत्तीसगढ़ से बाहर 21 राज्यों में अलग-अलग संख्या में गए हुए हैं. इन सभी लोगों से संपर्क कर उनके रहने, खाने और अन्य समस्याओं के बारे में पूछा जा रहा है, साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि उन तक हर मदद पहुंचाई जाए.