सूरजपुरः कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. रंगों के त्योहार होली पर कोरोना ने पानी फेर दिया है. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने होली के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है.
जिला प्रशासन ने इस बार होलिका दहन में केवल 5 लोगों को ही शामिल होने का निर्देश जारी किया है. होलिका दहन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. जिले में धारा 144 लागू है. जिसके चलते जिले में कोई भी कार्यक्रम समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.
घर पर रहकर मानाएं होली
जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि घर पर ही रहकर होली मनाएं. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले के अधिकारी और नगरीय निकाय के अधिकारी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
कोरबा कलेक्टर ने होली सादगी से मनाने की अपील की
होली का रंग पड़ा फीका
सूरजपुर में होली मनाने के लिए पहले से ही कई तैयारियां की जा रही थी. लेकिन अब प्रशासनिक गाइडलाइन के तहत होली मनाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया कर दिया गया है. कोरोना की वजह से बाजार भी सूना नजर आ रहा है. होली मनाने को लेकर लोगों का उत्साह बहुत कम नजर आ रहा है.