सूरजपुर: जिले की लटोरी चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
हत्या के शक में पुलिस की कस्टडी में था मृतक इंजीनियर
![Sub-engineer of electricity department died in police custody in Latori police station in Surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-02-hatya-cg10022_24112020125907_2411f_00816_749.jpg)
लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था. जो बालोद जिले का रहने वाला था.
पढ़ें: सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
'थाना ले जाने के दौरान बिगड़ी तबीयत'
चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी है. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस पर मारपीट का आरोप
इधर परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस चोट के निशान को एक दिन पहले हुई हत्या के दौरान लगने की बात कह रही है.
पढ़ें: सूरजपुर: नहीं थम रहा है अवैध रेत का उत्खनन, प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद
एक साल पहले भी जिले के द्वारा थाने में एक युवक की मौत के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. फिर कथित रूप से सब इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद मौत से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.