सूरजपुर: राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में रामानुजगंज विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह पहुंचे. यहां उनहोंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बयान दिया.
भ्रष्टाचार के मामले में राजेश सिंह को हटाया गया
विधायक ने मीडिया से कहा कि जो गड़बड़ी करेगा उसको ठीक करेंगे और ठीक करने के कड़ी में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री के OSD राजेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. मामले में बृहस्पति सिंह ने शिक्षा मंत्री तक को बदलने की चेतावनी दे दी थी, जिससे सरकार में खलबली मच गई थी. मामला सीएम के कानों तक जा पहुंचा. इसके पहले भी शिक्षा विभाग में तबादले के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है.
बाहरहाल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के OSD राजेश सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया. इसकी अनुशंसा खुद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने भी की थी.