सूरजपुर: राज्य सरकार के लॉकडाउन में शराब बिक्री के फैसले का भाजपा शुरुआत से विरोध कर रही है. भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार शराबबंदी के वादे के साथ ही सत्ता में आई थी, लेकिन अब खुद शराब की होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को शराब पीने के लिए प्रेरित कर रही है'. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है'.
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार
भीड़ को नियंत्रित करने में भूपेश सरकार फेल
उन्होंने आगे कहा कि 'भूपेश सरकार जनता की जान की कीमत पर शराब बेच रही है. जिस तरह से शराब दुकानों में लोगों की भीड़ दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राज्य सरकार भीड़ को नियंत्रित करने में असफल हो चुकी है'.
शराब दुकान खोले जाने के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी ने भूपेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था. जिसमें लॉकडाउन में शराब बिक्री के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया था. इस प्रदर्शन में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन किया था.