सूरजपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कोरिया जिले के बॉर्डर से लगे दो अंतर जिला चेक पोस्ट बरबसपुर और माजा का जायजा लिया. यहां उन्होंने आने-जाने वाले लोगों के पंजी संधारण के लिए बनाया गया रजिस्टर चेक किया. बरबसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दोनों ने वहां पहुंचकर स्वास्थ्य अमले की हौसलाफजाई की.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने अंतर जिला चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले को चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी लोगों की जानकारी रखने के लिए कहा. उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करवाने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान लोग गलत मोबाइल नंबर नोट करा देते हैं, जिससे बाद में दिक्कत होती है. इसके लिए जानकारी लेने के तुरंत बाद उन्हें कॉल करके चेक करें.
सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट
पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने बढ़ाया हौसला
एसपी राजेश कुकरेजा और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कोरोना काल में चेक पोस्ट पर तैनात सभी विभाग के कर्मचारियों के कामों की प्रशंसा की. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाया. सीईओ राहुल देव ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर आप की तैनाती का मकसद बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखना है. आप सभी को दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना जांच के बाद ही जिले के अंदर प्रवेश देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसे आप सभी बखूबी निभा रहे हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा
उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात शिक्षक, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले को संक्रमण से स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक और सीईओ ने बरबसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. यहां कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ से जानकारी ली. इस दौरान वहां तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों से वैक्सीन के बारे में पूछा और उनका भी मनोबल बढ़ाया.