ETV Bharat / state

शौक ने दिलाई पहचान : सूरजपुर के श्याम सुंदर अग्रवाल के पास है दुर्लभ नोट और डाक टिकट का संग्रह - शौक ने दिलाई पहचान

सूरजपुर के 64 वर्षीय श्याम सुंदर अग्रवाल जिनके पास दुर्लभ चीजों का अनोखा संग्रह है. पहले वे डाक टिकटों के शौकीन थे. अब श्याम सुंदर दुर्लभ नंबरों के नोटों का संग्रहण कर रहे हैं.

Shyam Sundar Agarwal
श्याम सुंदर अग्रवाल
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:36 PM IST

सूरजपुर: एक पुरानी कहावत है कि शौक बड़ी चीज है. उसमें उम्र चाहे कुछ भी हो व्यक्ति शौक को पूरा करता है. सूरजपुर में एक ऐसे ही शौकीन है 64 वर्षीय श्याम सुंदर अग्रवाल. जिनके पास दुर्लभ चीजों का अनोखा संग्रह है. पहले वे डाक टिकटों (Postage Stamps) के शौकीन थे लेकिन अब चिट्ठी का जमाना तो रहा नहीं तो डाक टिकटें मिलना बंद हो गया है. लेकिन इस बुजुर्ग का शौक अब तक खत्म नहीं हुआ है. अब श्याम सुंदर दुर्लभ नंबरों के नोटों का संग्रहण कर रहे हैं. इनके पास दुर्लभ अंकों वाले रुपयों का अच्छा खासा संकलन मौजूद है.

सूरजपुर के श्याम सुंदर अग्रवाल को शौक ने दिलाई पहचान

एशियाई खेलों के समय का है टिकट

श्याम सुंदर को यह शौक विरासत में मिली है. उनके पिता भी ऐसी वस्तुओं के शौकीन थे. इनके पास डाक टिकट, पुराने रजिस्टर्ड पत्र, पोस्टकार्ड, दुर्लभ सिक्के (Rare Coins), त्रुटिपूर्ण छपे नोट और दुर्लभ अंकों के नोटों का अनुपम संग्रहण मौजूद है. डाक टिकटों (Postage Stamps) के संग्रहण में इनके पास 1940 से टिकत संग्रहित हैं. इनके संग्रहण में एक ऐसी डाक टिकट भी है जो अब दुर्लभ है. यह टिकट एशियाई खेलों के समय जारी किया गया था. जिसमें महाभारत का प्रसंग है. इस टिकट में श्रीकृष्ण को धनुष चलाते दिखाया गया है और अर्जुन बगल में खड़े हैं. जबकि होना यह था कि अर्जुन को धनुष चलाते दिखाया जाना था और श्रीकृष्ण को बगल में खड़े होना था.

शौक बड़ी चीज: घर को ही बना दिया म्यूजियम, देश-विदेश की मुद्रा का अनोखा संग्रह

टिकटों में पूरे भारत की झांकी

डाक विभाग की गलती से यह टिकट छप गया तब जाकर भूल का एहसास हुआ. ऐसे में इस टिकट को जारी नहीं किया गया. देश विदेश के करीब 1 लाख मूल्य से ऊपर की डाक टिकटें इन्होंने संग्रहण कर रखा है. जिसमें संपूर्ण भारत की झांकी परिलक्षित है. जिमसें स्वतंत्रता सेनानी, राजनेताओं, महापुरुषों, धार्मिक, सांस्कृतिक एकता, संधि मैत्री, चलचित्र, खेलों व पुरस्कारों के उपलक्ष में जारी होने वाले टिकटों का भी संग्रहण है.

सीरियल नंबर के दुर्लभ नोट

श्याम सुंदर अग्रवाल के पास एक पैसे से लेकर 50 पैसे तक के साथ ही ढेर सारी विदेशी डाक टिकटों का संग्रहण है. इन टिकटों में भूटान देश की डाक टिकट (Postage Stamp of Bhutan Country) की रेशमी कपड़ों में कलात्मक कारीगरी के साथ मेंटल में जारी की गई संभवतः विश्व में अपने तरह की अलग टिकट रही होगी. जिसे सिर्फ भूटान ने जारी किया था. इसके साथ ही इनके पास लगभग 500 ऐसे नोट है. जिसका सीरियल नंबर दुर्लभ माना जाता है. इसके साथ ही इनके पास ऐसे नोट भी मौजूद हैं. जिस की छपाई सही ढंग से नहीं हुई है.

सूरजपुर: एक पुरानी कहावत है कि शौक बड़ी चीज है. उसमें उम्र चाहे कुछ भी हो व्यक्ति शौक को पूरा करता है. सूरजपुर में एक ऐसे ही शौकीन है 64 वर्षीय श्याम सुंदर अग्रवाल. जिनके पास दुर्लभ चीजों का अनोखा संग्रह है. पहले वे डाक टिकटों (Postage Stamps) के शौकीन थे लेकिन अब चिट्ठी का जमाना तो रहा नहीं तो डाक टिकटें मिलना बंद हो गया है. लेकिन इस बुजुर्ग का शौक अब तक खत्म नहीं हुआ है. अब श्याम सुंदर दुर्लभ नंबरों के नोटों का संग्रहण कर रहे हैं. इनके पास दुर्लभ अंकों वाले रुपयों का अच्छा खासा संकलन मौजूद है.

सूरजपुर के श्याम सुंदर अग्रवाल को शौक ने दिलाई पहचान

एशियाई खेलों के समय का है टिकट

श्याम सुंदर को यह शौक विरासत में मिली है. उनके पिता भी ऐसी वस्तुओं के शौकीन थे. इनके पास डाक टिकट, पुराने रजिस्टर्ड पत्र, पोस्टकार्ड, दुर्लभ सिक्के (Rare Coins), त्रुटिपूर्ण छपे नोट और दुर्लभ अंकों के नोटों का अनुपम संग्रहण मौजूद है. डाक टिकटों (Postage Stamps) के संग्रहण में इनके पास 1940 से टिकत संग्रहित हैं. इनके संग्रहण में एक ऐसी डाक टिकट भी है जो अब दुर्लभ है. यह टिकट एशियाई खेलों के समय जारी किया गया था. जिसमें महाभारत का प्रसंग है. इस टिकट में श्रीकृष्ण को धनुष चलाते दिखाया गया है और अर्जुन बगल में खड़े हैं. जबकि होना यह था कि अर्जुन को धनुष चलाते दिखाया जाना था और श्रीकृष्ण को बगल में खड़े होना था.

शौक बड़ी चीज: घर को ही बना दिया म्यूजियम, देश-विदेश की मुद्रा का अनोखा संग्रह

टिकटों में पूरे भारत की झांकी

डाक विभाग की गलती से यह टिकट छप गया तब जाकर भूल का एहसास हुआ. ऐसे में इस टिकट को जारी नहीं किया गया. देश विदेश के करीब 1 लाख मूल्य से ऊपर की डाक टिकटें इन्होंने संग्रहण कर रखा है. जिसमें संपूर्ण भारत की झांकी परिलक्षित है. जिमसें स्वतंत्रता सेनानी, राजनेताओं, महापुरुषों, धार्मिक, सांस्कृतिक एकता, संधि मैत्री, चलचित्र, खेलों व पुरस्कारों के उपलक्ष में जारी होने वाले टिकटों का भी संग्रहण है.

सीरियल नंबर के दुर्लभ नोट

श्याम सुंदर अग्रवाल के पास एक पैसे से लेकर 50 पैसे तक के साथ ही ढेर सारी विदेशी डाक टिकटों का संग्रहण है. इन टिकटों में भूटान देश की डाक टिकट (Postage Stamp of Bhutan Country) की रेशमी कपड़ों में कलात्मक कारीगरी के साथ मेंटल में जारी की गई संभवतः विश्व में अपने तरह की अलग टिकट रही होगी. जिसे सिर्फ भूटान ने जारी किया था. इसके साथ ही इनके पास लगभग 500 ऐसे नोट है. जिसका सीरियल नंबर दुर्लभ माना जाता है. इसके साथ ही इनके पास ऐसे नोट भी मौजूद हैं. जिस की छपाई सही ढंग से नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.