सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार ने 21 दिन तक पूरे देश को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद से लोगों में राशन और जरूरी चीजें खरीदने की चिंता बढ़ गई है.
सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन में कौन सी दुकानें खुलेगी और कौन सी बंद रहेगी. एडवाइजरी के अनुसार दूध, मेडिकल, बैंक, सब्जी-बाजार की दुकानें खुली रहेगी. इसके साथ ही सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है, कि सड़कों पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.
दुकानों का खोलने-बंद करने का समय निर्धारित
वहीं सूरजपुर अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने बताया कि अभी जिले में धारा 144 का गंभीरता से पालन किया जा रहा है. जिसमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. जरूरी खाने-पीने की चीजों की दुकानों को खुलने और बंद होने की निश्चित समय सीमा होगी.
जिले से लगने वाले सभी सीमाएं सील
जिले में 330 संदिग्ध मरीज हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है. जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है और आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है.