सूरजपुर: देश में छाई इस वैश्विक आपदा में भी कई दुकानदार ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. सूरजपुर के गंगोत्री ग्राम पंचायत में शासकीय दुकानों में ग्रामीणों को अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत सामने आई थी, साथ ही खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की भी शिकायत मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया है.
गंगोत्री के युवा कांग्रेस नेता जय मंत्र रजक और ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सूरजपुर एसडीम पुष्पेंद्र शर्मा से शिकायत की थी. उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक पर राशन कार्डधारकों को अधिक मूल्य पर मिट्टी तेल और शक्कर देने का आरोप लगाया था, साथ ही दुकानदार मनोज हरेक राशन कार्डधारक और ग्रामीणों से मकान कर के नाम पर जबरन पैसा वसूली कर रहा था.
पढ़ें-IMPACT: ETV भारत की खबर के बाद कुंडा गांव के लोगों को मिला राशन
कार्रवाई कर सील की दुकान
इस मामले में एसडीएम एवं खाद्य अधिकारी नीतीश कुमार को जांच के लिए भेजा गया. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर उस दुकान को सील कर दिया है.