ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली छात्राओं ने दिखाया सेल्फ डिफेंस

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 7:32 PM IST

सूरजपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने शामिल होकर कुपोषण से बचने के उपाए बताए. वहीं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा को प्रदर्शित किया.

nukkad natak
नुक्कड़ नाटक

सूरजपुर : जिले में कुपोषित बच्चों को पोषण की ओर ले जाने और महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रतापपुर में छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रतापपुर में सुपोषण सम्मान सम्मेलन एवं महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुपोषण अभियान चलाने की जो पहल की जा रही है, वह अब रंग ला रही है.

मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कुपोषण मिटाने के उपाय बताए

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री ने कुपोषण मिटाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'कुपोषण भगाने के लिए जहां जनभागीदारी बहुत जरूरी है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कुपोषण की लड़ाई के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं.'

घरेलू हिंसा को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक

प्रेमसाय सिंह ने गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों से अपील की है कि 'वह अपने बच्चों को सुपोषण पुनर्वास भेजें, जिससे बच्चे का शारीरिक मानसिक विकास हो सके. उन्होंने सुपोषण के 5 सूत्र बताएं, वहीं स्कूली छात्राओं ने घरेलू हिंसा और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया और उनसे बचने के उपाय भी बताए.

सूरजपुर : जिले में कुपोषित बच्चों को पोषण की ओर ले जाने और महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रतापपुर में छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रतापपुर में सुपोषण सम्मान सम्मेलन एवं महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुपोषण अभियान चलाने की जो पहल की जा रही है, वह अब रंग ला रही है.

मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कुपोषण मिटाने के उपाय बताए

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री ने कुपोषण मिटाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'कुपोषण भगाने के लिए जहां जनभागीदारी बहुत जरूरी है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कुपोषण की लड़ाई के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं.'

घरेलू हिंसा को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक

प्रेमसाय सिंह ने गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों से अपील की है कि 'वह अपने बच्चों को सुपोषण पुनर्वास भेजें, जिससे बच्चे का शारीरिक मानसिक विकास हो सके. उन्होंने सुपोषण के 5 सूत्र बताएं, वहीं स्कूली छात्राओं ने घरेलू हिंसा और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया और उनसे बचने के उपाय भी बताए.

Last Updated : Mar 9, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.