सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति के ऊपर सचिव ने आरोप लगाया था. आरोप है कि सचिव से 15,000 हजार रुपये जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति ने पैसा मांगी थी. सचिव ने पैसा देने से इनकार किया तो गाली गलोज देते हुए मारपीट करने लगा. वहीं सूरजपुर सचिव संघ के अध्यक्ष ने कलेक्टर और एसपी को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति के खिलाफ गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में सरपंचों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का मुक्की
जानें पूरी घटना: दिनांक 5 जुलाई को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति संजीव श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष कक्ष में बुलाकर पैसा को लेकर बात सचिव से बात की. सचिव ने कहा कि मेरे पास कोई पैसा नहीं है. पैसा नहीं देने पर दरवाजा बंद कर गाली गलौज और मारपीट भी किया. 5 सितंबर को प्रतापपुर पुलिस ने संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ 294, 385, 327 और 353 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. राजनीति दबाव के कारण पुलिस गिरफ्तार करने से हिचक रही है. जिसके बाद दोनों ही तरफ से प्रतापपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
आवेदन देने के बाद सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों के अंदर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के पति की गिरफ्तारी नहीं होने पर सचिव संघ के अध्यक्ष ने उग्र आंदोलन और धरने की चेतावनी दी है. इस संबंध में सचिव संघ के अध्यक्ष को सूरजपुर कलेक्टर और एसपी ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की जाएगी और सचिव संघ नाराज दिख रहे हैं.
वहीं, सचिव संघ के अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने बताया कि 15 दिनों के अंदर प्रतापपुर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो सूरजपुर में सचिव संघ काम रोको कलम रुको के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसकी जिम्मेदारी संपूर्ण रुप से शासन और प्रशासन की होगी.