सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने तालाबों की सफाई का अभियान चलाया है. कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक पक्की तालाब में फैले कूड़ा-करकट को साफ किया. इस दौरान RSS कार्यकर्ताओं ने हर महीने नियमित रूप से सफाई करने का भी संकल्प लिया.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई अलग-अलग संगठन स्वच्छता को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में RSS कार्यकर्ताओं ने मंदिरों की नगरी प्रतापपुर के ऐतिहासिक पक्की तालाब में सुबह 6 से 9 बजे तक सफाई अभियान चलाया. जिसमें तालाब के मेड़ और तालाब में फैली गंदगी को साफ किया. इस दौरान काफी संख्या में RSS कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
SPECIAL: बीमार तालाबों के लिए वरदान बना लॉकडाउन, निगम ने बदल दी 14 तालाबों की सूरत
एक तरफ कोरोना को लेकर लोग सफाई के प्रति ज्यादा जागरूक हो गए है, तो वहीं दूसरी तरफ 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाले हैं. कोरोना की वजह से इस बार दुर्गा पूजा हमेशा की तरह नहीं हो पा रही है बावजूद इसके लोग सफाई को लेकर सक्रिय हो गए है, और जगह-जगह सफाई अभियान चलाए जा रहे है. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में भी तालाबों की सफाई की जा रही हैं.