सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार फैसले ले रहा है. इसी क्रम में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी दुकानों के सामने गोल चिन्ह लगा दिए हैं. जिन्हें भी दुकानों से समान लेने होंगे वे इस गोले में खड़े होकर समान खरीद सकेंगे. हर किसी को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी जा रही है.
बता दें कि इस नियम का पालन दुकानदारों को भी कराना होगा. नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए बंद घोषित किया है. देश में कोरोना वायरस को कंट्रोल में लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस वक्त सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.