ETV Bharat / state

सूरजपुरः पहाड़ पर बसे बैजनपाठ गांव तक सड़क का होगा निर्माण

बिहारपुर में आजादी के बाद पहली बार पहाड़ पर बसे बैजनपाठ गांव तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. यहां घाट कटिंग और सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर डीएमएफ और मनरेगा से स्वीकृत राशि से 4 पुलिया के साथ करीब दस किमी तक सीसी सड़क और मुरमीकृत सड़क बनाई जाएगी.

Road will be built up to the village of Baijnapath situated on the mountain
बैजनपाठ गांव तक सड़क का होगा निर्माण
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:10 PM IST

सूरजपुरः बिहारपुर में आजादी के बाद पहली बार पहाड़ पर बसे बैजनपाठ गांव तक सड़क का निर्माण कराया रहा है. यहां घाट कटिंग और सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सड़क निर्माण से ग्रामीणों को काफी राहत होगी. कलेक्टर रणवीर शर्मा की पहल पर सड़क निर्माण, कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की थी. करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च कर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.


गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी

गौरतलब है कि बैजनपाठ ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोहिर का हिस्सा है. यह गांव पहाड़ पर बसा हुआ है. इसके साथ लूल्ह, भुंडा और तेलाइपाठ गांववासियों को भी फायदा होगा. जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सड़क न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने जनवरी माह में गांव छोड़ कर जाने का निर्णय लिया था. ग्रामीण पहाड़ के नीचे बलियारी के जंगल में नया गांव बसाने जा रहे थे.

जशपुरः घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन की टीम, स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने ग्रामीणों से मिलकर समझाने का प्रयास किया था. सभी ने जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. इससे पहले कलेक्टर रणवीर शर्मा पैदल बैजनपाठ तक गए थे और ग्रामीणों से बात की थी. उनके निर्देश पर आरईएस के एसडीओ अमित बंजारे और अन्य ने सर्वे कर करीब 1 करोड़ 70 लाख का आंकलन जिला प्रशासन को सौंपा. जिसमें करीब 1 करोड़ 60 लाख की राशि स्वीकृत हुई है.

सड़क निर्माण कार्य शुरू

डीएमएफ और मनरेगा से स्वीकृत इस राशि से 4 पुलिया के साथ करीब दस किमी तक सीसी सड़क और मुरमीकृत सड़क बनाई जाएगी. बीच में घाट कटिंग का कार्य भी किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने सड़क निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है.

सूरजपुरः बिहारपुर में आजादी के बाद पहली बार पहाड़ पर बसे बैजनपाठ गांव तक सड़क का निर्माण कराया रहा है. यहां घाट कटिंग और सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सड़क निर्माण से ग्रामीणों को काफी राहत होगी. कलेक्टर रणवीर शर्मा की पहल पर सड़क निर्माण, कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की थी. करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च कर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.


गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी

गौरतलब है कि बैजनपाठ ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोहिर का हिस्सा है. यह गांव पहाड़ पर बसा हुआ है. इसके साथ लूल्ह, भुंडा और तेलाइपाठ गांववासियों को भी फायदा होगा. जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सड़क न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने जनवरी माह में गांव छोड़ कर जाने का निर्णय लिया था. ग्रामीण पहाड़ के नीचे बलियारी के जंगल में नया गांव बसाने जा रहे थे.

जशपुरः घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन की टीम, स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने ग्रामीणों से मिलकर समझाने का प्रयास किया था. सभी ने जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. इससे पहले कलेक्टर रणवीर शर्मा पैदल बैजनपाठ तक गए थे और ग्रामीणों से बात की थी. उनके निर्देश पर आरईएस के एसडीओ अमित बंजारे और अन्य ने सर्वे कर करीब 1 करोड़ 70 लाख का आंकलन जिला प्रशासन को सौंपा. जिसमें करीब 1 करोड़ 60 लाख की राशि स्वीकृत हुई है.

सड़क निर्माण कार्य शुरू

डीएमएफ और मनरेगा से स्वीकृत इस राशि से 4 पुलिया के साथ करीब दस किमी तक सीसी सड़क और मुरमीकृत सड़क बनाई जाएगी. बीच में घाट कटिंग का कार्य भी किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने सड़क निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.