सूरजपुर: बिहारपुर इलाके के मसंकी गांव में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गई. पिकअप में लगभग 35 लोग सवार थे जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को ओडगी अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 25 लोगों को सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वापसी में गांव के नजदीक हुआ हागसा: पिकअप में सवार होकर 35 लोग बेदमी गए हुए थे. गुरुवार तड़के शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस अपने गांव मसंकी लौट रहे थे. गांव के नजदीक अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और फिर पेड़ से जाकर टकरा गई. ज्यादा गंभीर तीन ग्रामीणों को मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाद ड्राइवर हो गया फरार: अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पिकअप का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. बता दें कि सूरजपुर जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है. ज्यादातर दुर्घटना ड्राइवर के नशे में होने या फिर नींद पूरी न होने की वजह से होना बताया जा रहा है.
पहले भी हो चुकी है घटनाएं: यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की दुर्घटना सामने आती रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग ने अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन को जन जागरूकता पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके. हालांकि जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग केवल फोटो खिंचवाकर और 1 सप्ताह का यातायात सुरक्षा सप्ताह चलाकर फर्ज अदायगी कर लेते हैं. प्रशासन को चाहिए कि लगातार जन जागरूकता और ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करे, जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं. क्योंकि आज के मामले में भी ड्राइवर नशे में धुत बताया जा रहा है.