सूरजपुरः बीती रात अंबिकापुर बनारस मार्ग के घाट पेंडारी में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. घायलों को प्रतापपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे सभी लोग चार पहिया में सवार होकर पूजा करने कुदढगढ़ जा रहे थे. तभी कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही एक बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ट्रक ड्राइवर की मौत
इस हादसे में ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई. ड्राइवर के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया. कार में सवार सभी मृतक और घायल बलरामपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.