ETV Bharat / state
सामान्य वर्ग के वार्डों में नहीं मिल रहे आरक्षित प्रत्याशी - surajpur news
सूरजपुर के रविन्द्र नगर गांव में सामान्य वर्ग वाले वार्डों के सीटों के आरक्षण प्रक्रिया के कारण पंचायत के लगभग 13 वार्डों में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं.
सामान्य वर्ग वार्डों में नहीं मिल रहें आरक्षित प्रत्याशि
By
Published : Jan 4, 2020, 3:05 PM IST
| Updated : Jan 4, 2020, 3:26 PM IST
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. कई वार्डों में तो प्रत्याशियों की भरमार है, वहीं कई वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं. ऐसा आरक्षण प्रक्रिया के कारण हुआ है. सूरजपुर का रविन्द्र नगर गांव में सामान्य वर्ग वाले वार्ड में सीटें आरक्षित करने के कारण यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. पंचायत के 13 वार्डों को आरक्षित किया गया है, जिसमें उस वर्ग का कोई उम्मीदवार ही नहीं है.
सामान्य वर्ग के वार्डों में नहीं मिल रहे आरक्षित प्रत्याशी सूरजपुर के रविन्द्र नगर पंचायत में 20 वार्ड है. इसमें लगभग सभी परिवार सामान्य वर्ग से हैं. ऐसे में सरपंच सीट आदिवासी महिला समेत 13 वार्ड अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. 2015 में भी दस सीटें आरक्षित थी, जिसके कारण वहां से कोई नहीं लड़ पाया था. इस साल आरक्षित सीटों की संख्या 13 कर दिया गया है और इस साल भी यहां से चुनाव लड़ने वाला कोई नहीं है.
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. कई वार्डों में तो प्रत्याशियों की भरमार है, वहीं कई वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं. ऐसा आरक्षण प्रक्रिया के कारण हुआ है. सूरजपुर का रविन्द्र नगर गांव में सामान्य वर्ग वाले वार्ड में सीटें आरक्षित करने के कारण यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. पंचायत के 13 वार्डों को आरक्षित किया गया है, जिसमें उस वर्ग का कोई उम्मीदवार ही नहीं है.
सामान्य वर्ग के वार्डों में नहीं मिल रहे आरक्षित प्रत्याशी सूरजपुर के रविन्द्र नगर पंचायत में 20 वार्ड है. इसमें लगभग सभी परिवार सामान्य वर्ग से हैं. ऐसे में सरपंच सीट आदिवासी महिला समेत 13 वार्ड अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. 2015 में भी दस सीटें आरक्षित थी, जिसके कारण वहां से कोई नहीं लड़ पाया था. इस साल आरक्षित सीटों की संख्या 13 कर दिया गया है और इस साल भी यहां से चुनाव लड़ने वाला कोई नहीं है.
Intro:प्रदेश मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि सरगर्मीया तेज है,,,लेकिन सूरजपुर का रविन्द्रनगर गांव मे चुनाव प्रक्रिया को लेकर रोष है,,,दरअसल सामान्य वर्ग वाले रविन्द्रनगर पंचायत के वार्डो के सीटो कि आरक्षण प्रक्रिया के कारण पंचायत के लगभग 13 वार्डो मे उम्मीदवार ही नही मिल रहे,,,
Body:सूरजपुर का रविन्द्रनगर पंचायत के लगभग 2500 जनसंख्या वाले पंचायत मे 20 वार्ड है,,,जिनमे 1606 मतदाता है,,,जिनमे लगभग सभी परिवार सामान्य वर्ग से है,,ऐसे मे सरपंच सीट आदिवासी महिला समेत 13 वार्ड अनुसूचित जाति जनजाति और पिछङा वर्ग कि है,,,जहां इसी आरक्षण प्रक्रिया के कारण 2015 के पंचायत चुनाव मे दस सीटो मे प्रत्याशी के अभाव मे रिक्त थे,,,वही सरपंच कि सीट व अन्य दस सीटो पर अंतरजातिय विवाह के कारण सामान्य परिवार मे विवाह होकर आने वाली महिलाए दावेदार बन सरपंच और पंच बनी,,,वही 2018 मे रिक्त पङे दस वार्डो मे उपचुनाव कराया गया जिसमे सभी दस वार्डो को सामान्य कर चुनाव कराया गया,,,लेकिन ग्रामिणो कि माने तो पंचो के अभाव मे गांव का विकास धीमा हो गया है,,,वही इस बार फिर आरक्षण के कारण लगभग 13 वार्डो मे उम्मीदवार के अभाव मे वार्ड रिक्त होने कि आशंका से ग्रामिणो मे रोष है,,,
बाईट-1-तपन साहा,,,स्थानिय
बाईट-2-अजित,,स्थानिय
बाईट-3-हरेन,,स्थानिय
वी.ओ.-2- जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि प्रक्रिया शुरु है और पंचायतो मे पंच सरपंच के दावेदारो कि होङ लगी हुई है,,वही रविन्द्रनगर पंचायत कि समस्या है कि उनके वार्डो के आरक्षण के अनुरुप उम्मीदवार ही नही है,,,ऐसे मे जिला सी ई ओ ने बताया कि जनगणना के नियमानुसान ही आरक्षण कि प्रक्रिया कि गई है,,,ऐसे मे वार्ड रिक्त रहने कि स्थिति मे ग्राम सभा से आवेदन मिलने पर सीटो का फिर से आरक्षण कर उपचुनाव कराया जाएगा,,,,,
बाईट-4-अश्वनि देवांगन,,,सीईओ सूरजपुर
Conclusion:बहरहाल 1606 मतदाताओ मे दो दर्जन आरक्षित वर्ग के मतदाताओ के भरोसे रविन्द्रनगर पंचायत का चुनाव , वार्डो के आरक्षण पर सवाल खङे कर रही है,,,ऐसे मे सामान्य वर्ग वाले रविन्द्रनगर पंचायत शायद फिर एक बार पंचो के अभाव मे आगामी पांच साल बिताने को मजबुर होंगे,,,
Last Updated : Jan 4, 2020, 3:26 PM IST