सूरजपुर: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पलढ़ा में जमीन विवाद के कारण एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला को उसके ही रिश्तेदार ने मौत के घाट उतार दिया. रिश्तेदार ने महिला पर टांगी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार किया है.
शनिवार शाम को पलढ़ा निवासी हिरामुनी अपने घर आ रही थी, गांव में ही रहने वाले आरोपी सहोदर ने रास्ते में महिला को रोका और टांगी से हमला कर दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई.
पढ़ें-कोंडागांव: हीरामांदला अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, जमीन विवाद को लेकर हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जंगल में छुपा हुआ था आरोपी
आरोपी के गोरा जंगल में छिपे होने की सूचना मिली, पुलिस की टीम ने गोरा जंगल में आरोपी की तलाश शुरू की और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से हत्या में उपयोग की गई टांगी को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.