सूरजपुर: प्रदेश में धान खरीदी तय वक्त के साथ रुक गई, लेकिन इस पर हो रही सियासत और किसानों के प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में धान खरीदी की स्थिति को पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा ने किसानों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति कहा है.
पढ़ें:मूक बधिर बच्ची से दुष्कर्म: दोषी की फांसी की सजा HC ने रखी बरकरार
'किसानों के लिए अपातकाल जैसे हालात'
शनिवार को सूरजपुर में प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी और किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किए जाने को लेकर बीजेपी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही थी. जिसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जिस तरह कांग्रेस की सरकार में पहले किसानों की जबरदस्ती नसबंदी की गई थी. ठीक उसी तरह के हालात अब है. किसान अपने ही धान को न तो बेच पा रहा है, और घर में रखने पर जब्ती की जा रही है. ये आपातकाल जैसी स्थिति है.'