सूरजपुर: जिले में जहां एक तरफ लोग कोरोना के कहर से परेशान हैं, तो वहीं अब बारिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जिले में सुबह से तेज धूप थी लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया.
जानकारों की माने तो कोरोना वायरस का असर ठंड में ज्यादा पड़ता है. अब जिलें में हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है. जिसके कारण लोग अब ज्यादा सतर्क हो गए हैं.