सुरजपुर: प्रतापपुर के नगर पंचायत में अध्यक्ष कंचन सोनी और उनके पार्षदों की ओर से सभी वार्डों में घूम-घूम कर साफ-सफाई की गई है. साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी वार्डवासियों को मास्क और हैंड वाश भी बांटा जा रहा है.
कई वार्ड में कुछ लोगों के पास राशन कार्ड ना होने की वजह से उनको राशन नहीं मिल पा रहा था. इस दिशा में नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर सभी वार्ड पार्षदों की ओर से राशन से वंचित लोगों का कार्ड बनवाया गया है. साथ ही उन्हें राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
बता दें, कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से लोगों को आवश्यकता का सामान उपलब्ध कराने में लगे हैं. नगरीय प्रशासन भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.