सूरजपुर: जिले में शनिवार से नगरीय निकाय चुनाव कि प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बता दें कि शनिवार से सूरजपुर नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत भटगांव, जरही, विश्रामपुर और प्रतापपुर मे पार्षदों के नामांकन लेने कि प्रक्रिया शुरू हो गई है,जहां जिले के पांच नगरीय निकायों के 78 वार्डों के लिए नामांकन फार्म वितरण शुरु किया गया है. जबकि नामांकन कि अंतिम तिथि 6 दिसंबर है.
पढ़े:SPECIAL: किसानों को बहुत किया परेशान, घमासान के बीच बिकेगा धान
वहीं नामांकन फार्म लेने के लिए शनिवार को सूरजपुर नगर पालिका और प्रतापपुर नगर पंचायत में एक भी उम्मीदवार ने फार्म नहीं खरीदा. जबकि नगर पंचायत जरही में 13 , भटगांव में 3 और विश्रामपुर में एक फार्म उम्मीदवारों ने लिए है.