सूरजपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में धान खरीदी (paddy purchase )के तारीख के ऐलान के बाद खाद्य विभाग (Food department)और जिला प्रशासन (District administration)पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. जिला प्रशासन के लिए जहां एक और धान बेचने आए किसानों (Farmers) की सुविधा और बार दाने की कमी एक जिम्मेदारी है. तो वहीं दूसरी ओर कोचिओ और अन्य प्रदेश से आने वाली अवैध धान (illegal paddy) को रोकना एक बड़ी चुनौती है.
खाद्य विभाग ने पूरी कर ली धान खरीदी की तैयारियां
इधर, खाद्य विभाग के द्वारा धान खरीदी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सभी धान खरीदी केंद्रों (paddy procurement centers) में स्टाफ से लेकर पूरे मटेरियल पहुंचा दिए गए हैं. साथ ही बारदाना की कमी ना हो इसके लिए भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. कोचियों और अन्य प्रदेशों से आने वाले अवैध धान की रोकथाम के लिए जिले के सभी ब्लॉक में निगरानी दल का गठन कर दिया गया है. साथ ही जिन व्यापारियों को लाइसेंस आवंटित किया गया है. उन पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि वह लाइसेंस से ज्यादा धन इकट्ठा न कर सके.
20 नवंबर को इसलिए प्रदेश BJP 2 घंटे करेगी चक्का जाम
लगातार छापेमार कार्यवाही जारी
इसके साथ ही एक उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है, जो 24 घंटे पूरे जिले में लगातार छापेमार कार्यवाही करेगी. दरअसल, अभी धान खरीदी शुरू भी नहीं हुई है और खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 4 पिकअप के साथ 132 बोरा अवैध धान जब्त कर चूकी है. फिलहाल खाद्य विभाग और जिला प्रशासन धान खरीदी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. अब देखने वाली बात यह होगी कि धान खरीदी शुरू होने के बाद खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन अपने दावे पर कितना खरे उतरते हैं.