ETV Bharat / state

Premnagar Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE प्रेमनगर विधानसभा में बीजेपी के भूलन सिंह मरावी ने मारी बाजी, खेलसाय सिंह को हराया - premnagar assembly seat profile

LIVE Premnagar, Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. प्रेमनगर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है. Premnagar Assembly Seat Profile

Chhattisgarh Election 2023
प्रेमनगर विधानसभा में बीजेपी से भूलन सिंह मरावी प्रत्याशी
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 4:10 PM IST

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से एक प्रेमनगर विधानसभा है. प्रेमनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक खेलसाय सिंह को हरा दिया है. साल 2018 में इस विधानसभा से खेलसाय सिंह ने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था. इससे पहले खेलसाय सिंह ने रेणुका सिंह को 18 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.

कौन हैं भूलन सिंह मरावी ?: प्रेमनगर विधानसभा (अनारक्षित ) बीजेपी ने सामान्य सीट प्रेमनगर से आदिवासी नेता भूलन सिंह नेताम को टिकट दिया है.भूलन सिंह 50 वर्षीय कद्दावर नेता हैं. भूलन सिंह मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं. भूलन सिंह ने रामानुजनगर क्षेत्र से 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था.इसके बाद बीजेपी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया था. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से भूलन अध्यक्ष नहीं बन सके थे. वतर्मान में बीजेपी संगठन का दायित्व भूलन सिंह संभाल रहे थे. भूलन सिंह मरावी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रामानुजनगर जिला सूरजपुर से की थी.कई बार वो अपने ही गांव में सरपंची कर चुके हैं.


सामान्य सीट के बाद भी नहीं मिलती टिकट : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा सीट सामान्य है. इस विधानसभा में 55 से 60 परसेंट आबादी ओबीसी और जनरल आते हैं. जिसमें जायसवाल, कुशवाहा, गुप्ता,मुस्लिम समाज के लोग हैं. यहां 35 से 40 पर्सेंट की की आबादी अनुसूचित जनजाति की है. इसमें गोड़, कवर पंडो, चेरवा पहाड़ी कोरवा, समाज के लोग ज्यादा हैं. अनारक्षित सीट होने के बाद भी इस विधानसभा से किसी भी राजनीतिक दल ने सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.बल्कि आदिवासी वर्ग के उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता मिली है.

प्रेमनगर विधानसभा के मुद्दे : प्रेमनगर विधानसभा यूं तो हाई प्रोफाइल विधानसभा माना जाता है. इसी विधानसभा से रेणुका सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और यह विधानसभा सामान्य सेट होने के बावजूद भी आज तक इस विधानसभा में किसी भी राष्ट्रीय दल ने आज तक सामान्य को टिकट नहीं दिया है. जिसके कारण लंबे समय से इस विधानसभा में सामान्य वर्ग के लोगों को टिकट देने की मांग चलती आई है. वहीं इस प्रेम नगर विधानसभा में नगर पंचायत को फिर से ग्राम पंचायत बनाने की मांग दोनों दल विधानसभा में भी उठा चुके है. बावजूद इसके अभी तक नगर पंचायत को ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया है.

प्रेमनगर विधानसभा की समस्याएं : प्रेमनगर विधानसभा चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ विधानसभा है. जिसके कारण यहां भालू का प्रकोप बना रहता है. आए दिन भालू इंसानों की जान ले लेते हैं. लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस बचाव के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी नजर आ रही है. यूं तो खेल साय सिंह ने प्रेमनगर विधानसभा में मूलभूत सुविधा मुहैया करा दिए हैं. प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में ना तो कोयले की कमी है और ना ही पानी की. इसे देखते हुए यहां एक पॉवर प्रोजेक्ट शुरु किया गया था, इसके लिए जमीनें अधिग्रहित कर ली गईं, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है.

2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर : 2018 में प्रेम नगर विधानसभा से कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने किस्मत आजमाई थी. इस विधानसभा में कांग्रेस के खेलसाय सिंह ने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था. खेलसाय सिंह को इस विधानसभा सीट से साल 2018 में 66475 वोट हासिल किए थे.जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजय सिंह को 51135 मत मिले थे. 15,340 मतों से खेलसाय ने इस सीट को जीता था.

Pratapur Seat Chhattisgarh Election 2023: क्यों प्रतापपुर सीट पर बीजेपी ने गोंड महिला को बनाया प्रत्याशी ? जानिए समीकरण
Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा सीट पर गोंड और कंवर समाज का दबदबा
Chhattisgarh Election 2023 सरगुजा जिले की अम्बिकापुर विधानसभा सीट का चुनावी गणित, गोंड, कंवर और उरांव समाज का दबदबा



सूरजपुर : सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से एक प्रेमनगर विधानसभा है. प्रेमनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक खेलसाय सिंह को हरा दिया है. साल 2018 में इस विधानसभा से खेलसाय सिंह ने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था. इससे पहले खेलसाय सिंह ने रेणुका सिंह को 18 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.

कौन हैं भूलन सिंह मरावी ?: प्रेमनगर विधानसभा (अनारक्षित ) बीजेपी ने सामान्य सीट प्रेमनगर से आदिवासी नेता भूलन सिंह नेताम को टिकट दिया है.भूलन सिंह 50 वर्षीय कद्दावर नेता हैं. भूलन सिंह मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं. भूलन सिंह ने रामानुजनगर क्षेत्र से 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था.इसके बाद बीजेपी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया था. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से भूलन अध्यक्ष नहीं बन सके थे. वतर्मान में बीजेपी संगठन का दायित्व भूलन सिंह संभाल रहे थे. भूलन सिंह मरावी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रामानुजनगर जिला सूरजपुर से की थी.कई बार वो अपने ही गांव में सरपंची कर चुके हैं.


सामान्य सीट के बाद भी नहीं मिलती टिकट : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा सीट सामान्य है. इस विधानसभा में 55 से 60 परसेंट आबादी ओबीसी और जनरल आते हैं. जिसमें जायसवाल, कुशवाहा, गुप्ता,मुस्लिम समाज के लोग हैं. यहां 35 से 40 पर्सेंट की की आबादी अनुसूचित जनजाति की है. इसमें गोड़, कवर पंडो, चेरवा पहाड़ी कोरवा, समाज के लोग ज्यादा हैं. अनारक्षित सीट होने के बाद भी इस विधानसभा से किसी भी राजनीतिक दल ने सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.बल्कि आदिवासी वर्ग के उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता मिली है.

प्रेमनगर विधानसभा के मुद्दे : प्रेमनगर विधानसभा यूं तो हाई प्रोफाइल विधानसभा माना जाता है. इसी विधानसभा से रेणुका सिंह केंद्रीय मंत्री हैं और यह विधानसभा सामान्य सेट होने के बावजूद भी आज तक इस विधानसभा में किसी भी राष्ट्रीय दल ने आज तक सामान्य को टिकट नहीं दिया है. जिसके कारण लंबे समय से इस विधानसभा में सामान्य वर्ग के लोगों को टिकट देने की मांग चलती आई है. वहीं इस प्रेम नगर विधानसभा में नगर पंचायत को फिर से ग्राम पंचायत बनाने की मांग दोनों दल विधानसभा में भी उठा चुके है. बावजूद इसके अभी तक नगर पंचायत को ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया है.

प्रेमनगर विधानसभा की समस्याएं : प्रेमनगर विधानसभा चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ विधानसभा है. जिसके कारण यहां भालू का प्रकोप बना रहता है. आए दिन भालू इंसानों की जान ले लेते हैं. लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस बचाव के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी नजर आ रही है. यूं तो खेल साय सिंह ने प्रेमनगर विधानसभा में मूलभूत सुविधा मुहैया करा दिए हैं. प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में ना तो कोयले की कमी है और ना ही पानी की. इसे देखते हुए यहां एक पॉवर प्रोजेक्ट शुरु किया गया था, इसके लिए जमीनें अधिग्रहित कर ली गईं, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है.

2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर : 2018 में प्रेम नगर विधानसभा से कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने किस्मत आजमाई थी. इस विधानसभा में कांग्रेस के खेलसाय सिंह ने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था. खेलसाय सिंह को इस विधानसभा सीट से साल 2018 में 66475 वोट हासिल किए थे.जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजय सिंह को 51135 मत मिले थे. 15,340 मतों से खेलसाय ने इस सीट को जीता था.

Pratapur Seat Chhattisgarh Election 2023: क्यों प्रतापपुर सीट पर बीजेपी ने गोंड महिला को बनाया प्रत्याशी ? जानिए समीकरण
Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा सीट पर गोंड और कंवर समाज का दबदबा
Chhattisgarh Election 2023 सरगुजा जिले की अम्बिकापुर विधानसभा सीट का चुनावी गणित, गोंड, कंवर और उरांव समाज का दबदबा



Last Updated : Dec 3, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.