सूरजपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. प्रतापपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना के विरोध में राजघराना चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई.
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस घटना को लेकर राजघराना चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के चक्कर में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी हो गई.
हाथरस दुष्कर्म केस: युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ किया प्रदर्शन
यूपी पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के हाथरस केस ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. यूपी सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन भी विपक्ष के निशाने पर है. इस घटना में शुरू से ही पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. हाथरस पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस मामले में एक के बाद लगातार गलतियां की गईं. अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन स्थितियां नियंत्रित कर लेता तो बात इतनी न बढ़ती.
घटना का विरोध या सियासत!
प्रदेश में भी दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासत देखने को मिल रही है. एक तरफ हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए दुष्कर्म को लेकर बीजेपी प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमलावर है.