ETV Bharat / state

15 अगस्त को मंत्री प्रेमसाय दे सकते हैं प्रतापपुर क्षेत्र को दो उप तहसील की सौगात - sub tehsil daandkarwan in pratappur

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह की पहल पर प्रतापपुर क्षेत्र को दो उप तहसील की सौगात मिल सकती है. जरही और डांड़करवां को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज हो गई है.

prem sai
स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:37 PM IST

सूरजपुर : 15 अगस्त को प्रतापपुर क्षेत्र के जरही और डांड़करवां को उप तहसील की सौगात मिल सकती है. दूरस्थ इलाकों में ग्रामीणों को राजस्व के मामलों में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की पहल पर अब यहां दो उप तहसील जरही और डांड़करवां को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बकायदा दोनों उप तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए इसके प्रस्ताव को सूरजपुर कलेक्टर की ओर से प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों उप तहसील की घोषणा 15 अगस्त को कर दी जाएगी. प्रस्ताव के अनुसार जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के अलावा 13 ग्राम पंचायत तो डांड़करवां उप तहसील में 20 ग्रामपंचायत को शामिल किया गया है. मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने इसे चुनाव के दौरान किए गए वादों में से प्रमुख वादा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें : नई शिक्षा नीति को केंद्र की मंजूरी, जानें क्या अहम बदलाव हुए

शासन को भेजा गया प्रस्ताव

दूरस्थ इलाकों में ग्रामीणों को राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की पहल पर अब यहां दो उप तहसील जरही और डांड़करवां को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बकायदा दोनों उप तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए इसके प्रस्ताव को सूरजपुर कलेक्टर की ओर से प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है.

15 अगस्त को हो सकती है घोषणा

उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों उप तहसील की घोषणा 15 अगस्त को कर दी जाएगी. प्रस्ताव के अनुसार जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के अलावा 13 ग्राम पंचायत तो डांड़करवां उप तहसील में 20 ग्रामपंचायत को शामिल किया गया है. मंत्री के प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने इसे चुनाव के दौरान किए गए वादों में प्रमुख वायदा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से किए गए वादों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.

दोनों उप तहसील के अंतर्गत आएंगी ये ग्राम पंचायतें
कुमार सिंहदेव ने बताया कि शासन को प्रेषित प्रस्ताव में जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के साथ 13 ग्राम पंचायतें होंगी. इसमें ग्राम पंचायत बोझा, मायापुर-2, सोनगरा, झिंगादोहर, शंकरपुर, श्यामनगर, सकलपुर, बंशीपुर, कोरंधा, मरहठ्ठा, दुरती, गोंदा और सत्तीपारा शामिल किए गए हैं, जबकि डांड़करवां उप तहसील में कुल 20 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं. इसमें भेलकच्छ, घुई, रमकोला, बरपटिया, बोंगा, बड़वार, धूमाडांड़, गोविंदपुर, नरोला, डांड़करवां, बटई, धोन्धा, सोनडीहा, गोवर्धनपुर, चांचीडांड़, रामपुर, रेवटी, भेड़िया, पहाड़करवां, नवाधक्की और दुलदुली शामिल हैं.

सूरजपुर : 15 अगस्त को प्रतापपुर क्षेत्र के जरही और डांड़करवां को उप तहसील की सौगात मिल सकती है. दूरस्थ इलाकों में ग्रामीणों को राजस्व के मामलों में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की पहल पर अब यहां दो उप तहसील जरही और डांड़करवां को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बकायदा दोनों उप तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए इसके प्रस्ताव को सूरजपुर कलेक्टर की ओर से प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों उप तहसील की घोषणा 15 अगस्त को कर दी जाएगी. प्रस्ताव के अनुसार जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के अलावा 13 ग्राम पंचायत तो डांड़करवां उप तहसील में 20 ग्रामपंचायत को शामिल किया गया है. मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने इसे चुनाव के दौरान किए गए वादों में से प्रमुख वादा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से वादों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें : नई शिक्षा नीति को केंद्र की मंजूरी, जानें क्या अहम बदलाव हुए

शासन को भेजा गया प्रस्ताव

दूरस्थ इलाकों में ग्रामीणों को राजस्व से जुड़े मामलों के निपटारे में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की पहल पर अब यहां दो उप तहसील जरही और डांड़करवां को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए बकायदा दोनों उप तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए इसके प्रस्ताव को सूरजपुर कलेक्टर की ओर से प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है.

15 अगस्त को हो सकती है घोषणा

उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों उप तहसील की घोषणा 15 अगस्त को कर दी जाएगी. प्रस्ताव के अनुसार जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के अलावा 13 ग्राम पंचायत तो डांड़करवां उप तहसील में 20 ग्रामपंचायत को शामिल किया गया है. मंत्री के प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने इसे चुनाव के दौरान किए गए वादों में प्रमुख वायदा बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह से किए गए वादों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.

दोनों उप तहसील के अंतर्गत आएंगी ये ग्राम पंचायतें
कुमार सिंहदेव ने बताया कि शासन को प्रेषित प्रस्ताव में जरही उप तहसील में नगर पंचायत जरही के साथ 13 ग्राम पंचायतें होंगी. इसमें ग्राम पंचायत बोझा, मायापुर-2, सोनगरा, झिंगादोहर, शंकरपुर, श्यामनगर, सकलपुर, बंशीपुर, कोरंधा, मरहठ्ठा, दुरती, गोंदा और सत्तीपारा शामिल किए गए हैं, जबकि डांड़करवां उप तहसील में कुल 20 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं. इसमें भेलकच्छ, घुई, रमकोला, बरपटिया, बोंगा, बड़वार, धूमाडांड़, गोविंदपुर, नरोला, डांड़करवां, बटई, धोन्धा, सोनडीहा, गोवर्धनपुर, चांचीडांड़, रामपुर, रेवटी, भेड़िया, पहाड़करवां, नवाधक्की और दुलदुली शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.