सूरजपुर : अधिवक्ता संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोर्ट में लग रही भीड़ को देखते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है. अधिवक्ता संघ ने 50 लाख रुपए का बीमा और न्यायालय में कोरोना के रोकथाम के लिए थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क उपलब्ध कराने की मांग की है. अधिवक्ता संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत काम करने वाले सभी अधिवक्ताओं का बीमा कराने का आग्रह भी किया है.
उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के मुताबिक 18 मई से प्रदेश के सभी न्यायालयों में प्रकरण के निराकरण के लिए कोर्ट लगाकर सुनवाई करने के आदेश पारित कर दिए गए हैं, जिसके कारण कोर्ट में ज्यादा संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा होने लगा है. अधिवक्ता संघ प्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया के न्यायालय में ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होने में चूक हो सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं की मुख्य भूमिका रहती है. इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत सभी अधिवक्ताओं का 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाना चाहिए. लिहाजा अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है.
अधिवक्ता संघ की मांगें
अधिवक्ता संघ का कहना है कि भारत और छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे समय में हम लोग न्यायालय में न्याय दिलाने के काम में लगे हुए हैं. संघ के मुताबिक परिवारिक दायित्व भी बढ़ गया है. इसलिए खुद के सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा और दूसरी व्यवस्था करना जरूरी है.
पढ़ें: CORONA UPDATE: सूरजपुर में पॉजिटिव केस, दिल्ली से लौटा था युवक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के कुल 95 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 है.