सूरजपुर : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को रामानुजनगर और प्रेमनगर ब्लॉक में मतदान होगा, जहां के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है.
पढ़ें- रुपयों की राजनीति कर रही बीजेपी: पारसनाथ राजवाड़े
रामानुजनगर और प्रेमनगर ब्लॉक की 120 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक लाख 26 हजार पांच सौ 51 मतदाता मतदान करेंगे.