सूरजपुर: प्रतापपुर क्षेत्र के थाना चंदोरा में कुछ दिन पहले थाना प्रभारी समेत कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने थाना भवन को सील करने और स्कूल भवन में थाना संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. पूरी सावधानी और सुरक्षा के बीच अगले आदेश तक इस व्यवस्था के तहत स्कूल भवन में थाना संचालित किया जाएगा.
बता दें कि चन्दोरा थाना के प्रभारी और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना परिसर को सील कर दिया है. साथ ही लोगों किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए थाना परिसर के बगल के स्कूल भवन में थाना संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश में एसपी ने कहा कि चन्दोरा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमित पाए जाने के कारण थाना परिसर को सैनिटाइज किया जाना आवश्यक है.
पढ़ें-कोरबा: होटल को बनाया गया कोविड-19 हॉस्पिटल, राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन
संक्रमित अधिकारी-कर्मचारियों के सम्पर्क में आए अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को आईसोलेशन में रखे जाने के कारण थाना चंदोरा का सामान्य कामकाज अस्थाई रूप से पूर्व माध्यमिक शाला भवन में आगामी आदेश तक संचालित किया जाएगा. उन्होंने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर मंजू लता बाज को जल्द आवश्यक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं. थाना चंदोरा के कामकाज के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी मंजू लता बाज, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक मोहर सिंह, आरक्षक दलसाय कोराम, शैलेन्द्र सिंह, बुधनाथ खलखो,परशुराम, सुशील मिज,जागेश्वर की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सावधानी के साथ सुरक्षित रहते हुए काम करने के निर्देश दिए गए हैं.