सूरजपुर: पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही कई क्षेत्रों में नदी पार करने के लिए पुल भी डूब चुके हैं. मंगलवार को कीरो नाले में मछली पकड़ने गए कुछ ग्रामीण वहां फंस गए. पुलिस की मदद से फंसे हुए ग्रामीणों को किनारे तक लाया गया.
चांदनी थाना पुलिस ने कीरो नाले में फंसे 6 लोगों को बचाया. चांदनी थाना क्षेत्र के कीरो नाला में गांव के 6 लोग मछली पकड़ने गए हुए थे. लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से सभी लोग वहीं फंस गए. सूचना मिलते ही चांदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने तेज बहाव में फंसे सभी ग्रामीणों को कीरो नाले के तेज बहाव से 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला.
वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस लोगों को बारिश में नदी नाले से दूर रहने की हिदायत दे रही है. पुलिस के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनका आभार जताया.
सूरजपुर: महान नदी में डूबी 9 साल की बच्ची, तलाश जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच कहीं लोग नदियों में फंस जा रहे हैं, तो कहीं नदी में डूबने से लोगों की जान जा रही है. मंगलवार को ही राजपुर में महान नदी में 9 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर खडगवां चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने अपने अमले को मोटर-बोट और नाविकों के साथ घटनास्थल पर तैनात किया. लेकिन नदी के लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में ढूंढने पर भी बच्ची के शव का अब तक पता नहीं चल सका.