ETV Bharat / state

खाद चोरी के आरोप में ट्रक ड्राइवर और खरीददार व्यापारी गिरफ्तार - चोरी का आरोपी गिरफ्तार

विश्रामपुर पुलिस ने 640 बोरी इफ्को खाद की हेराफेरी मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके से गिरफ्तार किया है. साथ ही खाद खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है.

police-arrested-truck-driver-and-businessman
ट्रक ड्राइवर और खरीददार व्यापारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:19 AM IST

सूरजपुर: विश्रामपुर पुलिस ने चोरी के आऱोपी ट्रक चालक और 52 बोरी चोरी की खाद खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. दो महीने पहले रेलवे माल धक्का के रैक प्वाइंट से मार्केटिंग सोसायटी पेंड्रा के लिए ट्रक में लोड साढ़े सात लाख रुपये की 640 बोरी इफ्को खाद की हेराफेरी हुई थी. मामले में काफी मशक्कत के बाद विश्रामपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

पुलिस केवल 43 बोरी खाद ही बरामद कर सकी है. व्यापारी का कहना है कि उसने 9 बोरी खाद की बिक्री कर दी है. वहीं 588 बोरी खाद का पुलिस अबतक पता नहीं लगा सकी है. पुलिस का कहना है कि वह 588 बोरी खाद जल्द बरामद करेगी. मामले की शिकायत रिपोर्ट डीजी ट्रांसपोर्ट एंड वेयर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक कुंजनगर निवासी मोहम्मद इबरार अहमद ने विश्रामपुर थाने में दर्ज कराई थी.

रायपुरः खाद और धान की चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

मोहम्मद ईबरार ने बताया था कि 3 दिसंबर को विश्रामपुर रेलवे माल धक्का के रैक प्वाइंट पर इफ्को खाद की रैक लगी थी. उन्होंने ट्रांसपोर्ट कार्य में लगी ट्रक में मार्केटिंग सोसाइटी पेंड्रा के लिए 640 बोरी इफ्को डीएपी खाद रवाना किया था. ट्रक चालक शशि उपाध्याय पेंड्रा के लिए ट्रक लेकर रवाना हुआ था. 6 दिसंबर को अंबिकापुर के एक अधिकारी ने बताया था कि ट्रक मार्केटिंग सोसायटी पेंड्रा नहीं पहुंचा है. ट्रक का संचालक दीपक पांडे है. ट्रक चालक शशि उपाध्याय का मोबाइल बंद रहने के कारण ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक इबरार अहमद ने ट्रक चालक के खिलाफ 7.68 लाख रुपए लागत के खाद की हेराफेरी करने की लिखित शिकायत दर्ज कराया.

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

पुलिस आरोपी ट्रक चालक के कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर मिर्जापुर के लिए रवाना हुई थी. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर जिले के थाना पंडरी के ग्राम टेंगराही से आरोपी ट्रक चालक शशि उपाध्याय को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 4 दिसंबर को कोरिया जिले के ग्राम सलवा स्थित शक्ति किराना स्टोर के संचालक रामदास साहू को सात सौ रुपये बोरी के हिसाब से 52 बोरी खाद बेचा.

खाद के ट्रक को पटना थाना इलाके के ग्राम खाड़ा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप खड़ा कर चला गया था. पुलिस टीम ने चोरी की 52 बोरी खाद खरीदने वाले शक्ति किराना दुकान के संचालक रामदास साहू को 43 बोरी खाद के साथ गिरफ्तार किया. किराना दुकान संचालक ने बताया कि शेष 9 बोरी खाद उसने बेच दिया है.

सूरजपुर: विश्रामपुर पुलिस ने चोरी के आऱोपी ट्रक चालक और 52 बोरी चोरी की खाद खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. दो महीने पहले रेलवे माल धक्का के रैक प्वाइंट से मार्केटिंग सोसायटी पेंड्रा के लिए ट्रक में लोड साढ़े सात लाख रुपये की 640 बोरी इफ्को खाद की हेराफेरी हुई थी. मामले में काफी मशक्कत के बाद विश्रामपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

पुलिस केवल 43 बोरी खाद ही बरामद कर सकी है. व्यापारी का कहना है कि उसने 9 बोरी खाद की बिक्री कर दी है. वहीं 588 बोरी खाद का पुलिस अबतक पता नहीं लगा सकी है. पुलिस का कहना है कि वह 588 बोरी खाद जल्द बरामद करेगी. मामले की शिकायत रिपोर्ट डीजी ट्रांसपोर्ट एंड वेयर हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक कुंजनगर निवासी मोहम्मद इबरार अहमद ने विश्रामपुर थाने में दर्ज कराई थी.

रायपुरः खाद और धान की चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

मोहम्मद ईबरार ने बताया था कि 3 दिसंबर को विश्रामपुर रेलवे माल धक्का के रैक प्वाइंट पर इफ्को खाद की रैक लगी थी. उन्होंने ट्रांसपोर्ट कार्य में लगी ट्रक में मार्केटिंग सोसाइटी पेंड्रा के लिए 640 बोरी इफ्को डीएपी खाद रवाना किया था. ट्रक चालक शशि उपाध्याय पेंड्रा के लिए ट्रक लेकर रवाना हुआ था. 6 दिसंबर को अंबिकापुर के एक अधिकारी ने बताया था कि ट्रक मार्केटिंग सोसायटी पेंड्रा नहीं पहुंचा है. ट्रक का संचालक दीपक पांडे है. ट्रक चालक शशि उपाध्याय का मोबाइल बंद रहने के कारण ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक इबरार अहमद ने ट्रक चालक के खिलाफ 7.68 लाख रुपए लागत के खाद की हेराफेरी करने की लिखित शिकायत दर्ज कराया.

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

पुलिस आरोपी ट्रक चालक के कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर मिर्जापुर के लिए रवाना हुई थी. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर जिले के थाना पंडरी के ग्राम टेंगराही से आरोपी ट्रक चालक शशि उपाध्याय को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 4 दिसंबर को कोरिया जिले के ग्राम सलवा स्थित शक्ति किराना स्टोर के संचालक रामदास साहू को सात सौ रुपये बोरी के हिसाब से 52 बोरी खाद बेचा.

खाद के ट्रक को पटना थाना इलाके के ग्राम खाड़ा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप खड़ा कर चला गया था. पुलिस टीम ने चोरी की 52 बोरी खाद खरीदने वाले शक्ति किराना दुकान के संचालक रामदास साहू को 43 बोरी खाद के साथ गिरफ्तार किया. किराना दुकान संचालक ने बताया कि शेष 9 बोरी खाद उसने बेच दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.