सूरजपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, करतला गांव के विनोद दास ने 15 दिन पहले जयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजपुर के रहने वाले शिवरतन ने उससे एसईसीएल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन आज तक न तो नौकरी नहीं लगी और न तो उसके पैसे लौटाए गए. पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी ने गांव के ही एक युवक से 2 साल पहले भी 70 हजार लिए थे, लेकिन उसकी नौकरी का भी अता-पता नहीं है.
पीड़ित विनोद ने ठगे जाने का पता चलते ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने और भी कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा वसूल किया है. धोखाधड़ी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP राजेश कुकरेजा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
पढ़ें-IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरिए गिरफ्तार, 11 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त
फिलहाल जयनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक पासवान, एएसआई विराज, आरक्षक अनिल तिवारी, वसीम राजवाड़े ने सक्रिय भूमिका निभाई है.