ETV Bharat / state

सूरजपुरः हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर में अब बदमाशों की खैर नहीं है. पुलिस ने एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

police-action
पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 9:34 PM IST

सूरजपुरः विश्रामपुर के अजय प्रजापति से बदसलूकी और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 21 जनवरी को विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति के साथ यह घटना हुई थी. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार रोहित उर्फ सनी नेपाली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति अपने घर में सोया था. पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके घर के बाहर कुछ बदमाश गालीगलौज कर रहे थे. अजय को मारने की बात भी कर रहे थे. यह सुनकर अजय की नींद खुल गई. वो घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. अजय के माता-पिता छुड़ाने के लिए बाहर आए. बदमाशों ने उनके साथ भी गालीगलौज और हाथापाई की.

पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया

पीड़ित ने 30 जनवरी को थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था. SP राजेश कुकरेजा ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरत में आई.

पढ़ें- VIDEO: रायपुर के पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ की मारपीट

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी

मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दशहरा ग्राउंड के पास देखा गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त

गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस की टीम ऐसे अपराधियों की तलाश कर रही है जिनके नाम गुंडागर्दी, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में शामिल हैं.

सूरजपुरः विश्रामपुर के अजय प्रजापति से बदसलूकी और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 21 जनवरी को विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति के साथ यह घटना हुई थी. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार रोहित उर्फ सनी नेपाली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति अपने घर में सोया था. पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके घर के बाहर कुछ बदमाश गालीगलौज कर रहे थे. अजय को मारने की बात भी कर रहे थे. यह सुनकर अजय की नींद खुल गई. वो घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. अजय के माता-पिता छुड़ाने के लिए बाहर आए. बदमाशों ने उनके साथ भी गालीगलौज और हाथापाई की.

पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया

पीड़ित ने 30 जनवरी को थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था. SP राजेश कुकरेजा ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरत में आई.

पढ़ें- VIDEO: रायपुर के पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ की मारपीट

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी

मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दशहरा ग्राउंड के पास देखा गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त

गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस की टीम ऐसे अपराधियों की तलाश कर रही है जिनके नाम गुंडागर्दी, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में शामिल हैं.

Last Updated : Feb 2, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.