सूरजपुर: शहर के मुख्य मार्गों पर अवारा पशुओं के जमावड़े से पूरा शहर परेशान है. शहर के NH-43 मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है. लेकिन आए दिन यहां अवारा मवेशियों के चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. शहरवासियों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इस समस्या के लिए कोई हल नहीं निकाला है.
दरअसल, सूरजपुर नगरपालिका के मुख्य मार्गों पर आए दिन अवारा मवेशियों के चलते कई सड़क हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में कितने लोगों को गंभीर चोंटे आई हैं तो वहीं कितने मवेशियों को जान से हाथ धोना पड़ा है. नगरवासी कितनी ही बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.
शहरवासियों ने प्रशासन से मवेशी मालिकों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि नगरपालिका समय-समय पर कार्रवाई करती आ रही है लेकिन स्थिति न बदलने के सूरत में अब पशुपालकों पर सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी. हालांकि नगरवासियों के इतनी शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया है, अब देखना होगा कि लोगों को कब तक इस समस्या से निजात मिलेगी.