सूरजपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन जिला प्रशासन विभाग ने आमजनों और स्कूली छात्र-छात्राओं को मंच से संबोधित किया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए. साथ ही सड़क पर कैसे सुरक्षित चले और सुरक्षा के नियमों को लोगों तक पहुंचाया.
दरअसल सूरजपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला के कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक राकेश कुकरेजा शामिल हुए. जिन्होंने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मौत से बचने स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजनों को जानकारी दी. उन्होंने ऐसे कई ब्लैक स्पॉट चयनित किया है, जो दुर्घटना के स्थान माने जाते हैं. उन जगहों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से उचित कार्य किए जाएंगे.
लोगों को किया सम्मानित
कलेक्टर ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने जिले में दुर्घटना में घायलों की मदद की और अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि 'ऐसे जांबाज अगर हमारे जिले में और हो जाएं तो सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या जल्द ही कम हो जाएगी'.
पढ़े:महिला सहकर्मियों से छेड़छाड़ करने वाले लेक्चरर को सजा
मदद करने से मिलती है संतुष्टि
बता दें कि ETV भारत से चर्चा करते हुए लोगों ने जानकारी दी कि हमें गर्व होता है, जब हम दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाते हैं. इससे हमें संतुष्टि भी मिलती है और जब उनके परिजन आकर हमें दुआ देते हैं, तो वहीं दुआ हमारा हौसला बढ़ाता है. हम इस ओर कदम बढ़ा कर और भी लोगों को प्रेरित करेंगे कि वे लोग भी आगे आएं और दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाएं. कानून भी अब उन लोगों को सम्मानित करता है, जो दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करते हैं.