सूरजपुर: देशभर में 2020 के सभी त्योहार कोरोना के खतरे के बीच गुजर गए. ऐसे में क्रिसमस भी कोरोना के साये में गुजरा. क्रिसमस इस बार कोरोना के खतरे के कारण फीका जरूर नजर आया. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लोग क्रिसमस मनाते नजर आए. सूरजपुर में लोग अपने घरों पर ही प्रभु यीशु के जन्मदिन को मनाया.
पढ़ें: क्रिसमस-डे: रायपुर में सादगी के साथ किया गया प्रभु यीशु का स्वागत
सूरजपुर के कई इलाकों में हर साल क्रिसमस में कई आयोजन हुआ करते थे, लेकिन इस बार ईसाई समाज के लोग घरों पर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया. इसके अलावा चर्च में भी सादगी भरा माहौल नजर आया. इस दौरान बच्चों की उत्सुकता नजर आई. बच्चों ने खूब एन्जॉय किया.
पढ़ें: क्रिसमस स्पेशल : यहां है उत्तर-भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव
कोरोना से निजात पाने के लिए प्रभु यीशु से की प्रार्थना
क्रिसमस के त्योहार को भले ही कोरोना ने फीका किया है, लेकिन बच्चों में खुशी देखने को मिली. बच्चे एक-दूसरे को क्रिसमस गिफ्ट देकर घर पर ही जश्न मनाया. क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर घरों पर साज सज्जा किए गए थे. बच्चों की खुशी सभी लोगों के लिए विपरीत परिस्थिति में भी ऊर्जावान होने की प्रेरणा दी. क्रिसमस में लोग कोरोना से निजात पाने की विश मांगते नजर आए.