सूरजपुर: जिले के बिश्रामपुर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी करंजी में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को आंमत्रित कर चर्चा की गई और शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की गई.
इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने भी होली को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठ कर और शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, डीजे का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील की.
बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
क्षेत्र के नवनिर्वाचित-जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंच शांति समिति के बैठक में शामिल हुए. होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़-पौधों को नहीं काटने और सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन नहीं करने के साथ ही रंग गुलाल के उपयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग नहीं करने को कहा.