सूरजपुर: पटवारियों ने मंगलवार को सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हल्ला बोला. ऑफिस से सामूहिक अवकाश लेकर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पटवारी संघ 9 सूत्रीय मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर थे. उन्होंने रंगमंच मैदान में प्रदर्शन किया. इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. पटवारियों ने समय रहते मांगें पूरी नहीं होने पर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अभी सभी पटवारी 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करेंगे. अगर इस दौरान उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वह 13 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.
देखें: कोरबा: हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो, बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत
पटवारियों का कहना है कि उनका काम पूरी तरह से आधुनिक हो चुका है. ऐसे में ना तो पटवारियों के पास लैपटॉप की सुविधा है और ना ही इंटरनेट की सुविधा है. पटवारियों के वेतन में विसंगति है. वहीं पदोन्नति में भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
प्रदेश सरकार गंभीरता से नहीं ले रही
जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष मोतीलाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि पटवारियों के वेतन से लेकर पदोन्नति समेत 9 सूत्रीय मांगों को प्रदेश सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है. एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के बाद वह 2 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर मांग पूरा होने का इंतजार करेंगे. अगर इसके बाद भी उनकी मांगों को अनसुना किया जाता है तो वह 13 सितंबर से हल्ला बोलेंगे.