सूरजपुर: जिले में खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए सितंबर महीने से गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. अधिकारियों की जांच के बावजूद इस काम में गड़बड़ियां सामने आ रही है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि पटवारी घर बैठे गिरदावरी का काम कर रहे हैं, साथ ही उनसे उगाही भी कर रहे हैं. इसकी शिकायत मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिवभजन मराबी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पटवारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में इन दिनों गिरदावरी का काम जोरों पर है. वहीं प्रतापपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा गिरदावरी के नाम पर टेबल वर्क किया जा रहा है. गोविन्दपुर समिति अंतर्गत भेलकच्छ, रमकोला, घुई सहित अन्य गांव के किसानों ने आरोप लगाया है कि अधिकांश पटवारी घर बैठे या किसी अन्य को गांवों में भेजकर फसल का जायजा ले रहे हैं.
पढ़ें: 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में की जाएगी धान खरीदी, 85 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
किसानों का आरोप है कि हलका पटवारी रणधीर पटेल कभी भी खेत में नहीं गए और घर बैठे ही उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर ली, जिससे अधिकांश किसानों के सामने फसल बेचने का संकट खड़ा हो गया है. किसानों ने पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के बोए धान की फसल के मुताबिक गिरदावरी नहीं किया गया है और हर किसान के रकबे में कमी कर गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.
पटवारी की मनमानी से परेशान किसान
पटवारी की मनमानी से परेशान ग्रामीण किसानों ने मामले की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी से करते हुए फिर से गिरदावरी कराने की मांग की थी, जिस पर शुक्रवार को शिवभजन मरावी की उपस्थिति में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गांवों में जाकर गिरदावरी का काम किया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही पर उन्हें जमकर फटकार भी लगाई. इस मौके पर कुंदन मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, आशीष मिश्रा, रामनरेश, सरपंच रामधारी रामलोचन सहित डांड़करवां सेक्टर के आरआई और पटवारियों की पूरी टीम उपस्थित रही.
पढ़ें: धान और मक्का खरीदी के लिए 10 दिन बढ़ी पंजीयन की तारीख, अब 10 नवंबर तक होगा पंजीयन
गिरदावरी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी आई सामने
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिव भजन मरावी ने इस पूरे मामले में पत्र लिखकर कलेक्टर को जानकारी दी है. उन्होंने हलका पटवारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. कलेक्टर को लिखे पत्र में पटवारी के क्रियाकलापों की शिकायत करते हुए बताया गया है कि गोविन्दपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 12 से ज्यादा गांवों में पटवारी के किए गए गिरदावरी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. कई ग्रामीण किसानों के धान का रकबा पटवारी ने 4 से 6 गुणा कम दर्शाया है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति होगी. उन्होंने पिछले साल की तरह ही इस साल भी किसानों के खेत की गिरदावरी कराने की मांग करते हुए पटवारी पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र के किसान ने दी ये चेतावनी
प्रतापपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिव भजन मरावी से अपनी समस्याओं को बताया और कहा कि 1 हफ्ते के अंदर कर्रवाई नहीं होती है, तो क्षेत्र के किसान 11 नंबर बनारस हाईवे पर चक्काजाम करने के लिए विवश हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. इस पर शिवभजन मरावी ने उन्हें आश्वश्त किया है कि किसानों की सभी परेशानी दूर की जाएगी, साथ ही दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने मामले पर लिया संज्ञान
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिव भजन मरावी के लिखे गए पत्र को कलेक्टर रणवीर शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रतापपुर एसडीएम सीएस पैकरा को जांच और फिर से गिरदावरी करने के लिए निर्देशित किया है, जिस पर शुक्रवार को प्रतापपुर के राजस्व अमले ने गांवों में जाकर फिर से गिरदावरी का काम किया.