सूरजपुर: जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत खोपा के गौठान प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर संसदीय सचिव और भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राजीव गांधी की एक सोच थी कि शासन की ज्यादा से ज्यादा योजना ग्रामीण लोगों के लिए हो. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी के रूप में ग्रामीणों और किसानों को दिया है.
जिससे गांव में किसानी से संबंधित कार्य करने लोगों को फायदा होगा. सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है. यह योजना किसानों के लिए हितकारी और सफल साबित हो रही है.
बता दें, राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिरकत कर रहे थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में सभी वर्गों की भलाई और बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरे मंत्रिमंडल को बधाई दी है.
पढ़ें-किसानों, गरीबों, आदिवासियों और जरूरतमंदों की मदद में छत्तीसगढ़ अव्वल: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की है. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों, गरीबों, आदिवासियों और जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य है.