सूरजपुर: भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जिले के दूरस्थ क्षेत्र मोहरसोप और बिहारपुर क्षेत्र के दौरे पर थे. जहां उन्होंने हाथी से क्षतिग्रस्त हुए मकानों और फसलों का मुआयना कर लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद राजवाड़े ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों का जो वास्तविक नुकसान हुआ है मूल्यांकन कर मुआवजा दें जिससे वो अपना घर बना सकें.वहीं बिहारपुर में 12 लाख रुपए संसदीय सचिव ने बैंक भवन के लिए दिए हैं. जिससे बैंक भवन निर्माण हो जाएगा. तो यहां पर बैंक भी सुचारू रूप से चलने लगेगा.
कुपोषित बच्चों के लिए अस्पताल का लोकार्पण : साथ ही बिहारपुर में कुपोषित बच्चों के ईलाज हेतु 10 बिस्तर अस्पताल और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया. पारसनाथ ने हरी झंडी दिखाकर बाइक एंबुलेंस की भी शुरुआत की.इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यो की घोषणा की. सूरजपुर जिला दशकों से हाथियों के आतंक से जो जूझता रहा है. कभी हाथी इंसानों की जान लेते हैं तो कभी इंसान हाथियों से बदला लेकर उन्हें खदेड़ते हैं.ऐसे में ग्रामीणों पर हाथियों का हमला होता रहता है.
ये भी पढ़ें- सूरजपुर में एसईसीएल के खिलाफ वार्डवासियों का धरना
मरीजों के लिए बाइक एंबुलेंस : दौरे के दौरान सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि '' मोहर शॉप से निकले हैं और पांडू जनजाति के मकानों को हाथियों ने गिराया है. उसका अवलोकन कर रहे हैं फॉरेस्ट के लोगों को बताया जा रहा है कि और बिहारपुर में जो कुपोषित बच्चों के लिए अस्पताल बना है. उसका आज लोकार्पण हुआ. 10 बच्चों का इलाज के लिए एडमिशन भी हुआ है. वहीं बिहारपुर पहुंचविहीन क्षेत्र होने के कारण बाइक एंबुलेंस का भी शुभारंभ किया गया है. जिससे दूरस्थ ग्रामीण मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा.''