सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले के 6 विकासखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 6 जनवरी तक चलेगी.
जिले के कुल 481 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच समेत 125 जनपद सदस्यों के लिए चुनाव किया जाएगा, जिसमें 15 जिला पंचायत के सदस्य भी शामिल हैं. शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.