सूरजपुर: प्रतापपुर के दवनकरा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आखिरी दिन ग्राम पंचायत भवन बंद रहा. लोग जब पंचायत भवन पर पहुंचे तब उन्हें वहां ताला लटका मिला.
ग्राम पंचायत दवनकरा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन लगातार 4 दिनों से नहीं खुला है. ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने भवन की चाबी अपने पास रखी है. चाबी मांगने पर हमें चाबी भी नहीं दिया जाता है. जिसके कारण ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मामले पर कार्रवाई करेंगे: CEO
जनपद CEO निजामुद्दीन का कहना है कि हमे इसकी शिकायत मिली है. CEO ने कहा कि हमें दवनकरा पंचायत के मतदाता सूची की दैनिक रिपोर्ट मिल रही है. जांच टीम को दवनकरा पंचायत भेज दिया गया है. शिकायत सही पाए जाने पर हम कार्रवाई करेंगे.