सूरजपुरः जिले के बिश्रामपुर इलाके के बंद कोयला खदान के पास एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कंकाल मिलने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि कोयला खदान नंबर 8 के पास एक कंकाल देखा गया है. ग्रामीणों के अनुसार कोयला खदान काफी दिनों से बंद है.
कंकाल की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु ने बताया कि प्रथम दृष्टया कंकाल अधेड़ उम्र के व्यक्ति का हो सकता है. साथ ही मृतक के कपड़े काफी पुराने हैं. मृतक के कपड़े में छोटे-छोटे पत्थर रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि नर कंकाल को देखकर लग रहा है कि यह किसी मानसिक रूप विक्षिप्त व्यक्ति का हो सकता है. सीएसपी ने बताया कि मामले पुलिस टीम जांच कर रही है.
राजनांदगांव: पेंड्री एकलव्य के पास मिला एक नर कंकाल
सीएसपी ने दी मामले की जानकारी
सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु ने बताया कि पुलिस अन्य कई एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में कंकाल मिला है, वहां कुछ साल पहले तक SECL की कोयला खदान संचालित होती थी. अब कोयला खदान बंद होने से वहां किसी का आना जाना नहीं होता है. साथ ही जिले में लगभग 20 दिनों से टोटल लॉकडाउन होने से भी शव को जल्द नहीं देखा जा सका है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मृतक की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा.